IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम 26 जुलाई से श्रीलंका के दौरे का आगाज कर रही है। इस दौरे पर होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन कर लिया गया है। टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी ने अजीत आगरकर के नेतृत्व में गुरुवार की शाम को दोनों ही सीरीज के लिए स्क्वॉड को चुना। जिसमें कईं हैरान करने वाले फैसले देखने को मिले। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली इन दोनों ही सीरीज में कुछ खिलाड़ियों के सेलेक्शन को लेकर सेलेक्शन कमेंटी ने चौंका दिया है।
रवीन्द्र जडेजा को वनडे सीरीज से कर दिया नजरअंदाज
श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के सेलेक्शन होने के साथ ही टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी के वनडे करियर पर ग्रहण लग सकता है। जिस तरह से वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा की अगुवायी में टीम चुनी गई है। उसमें एक दिग्गज खिलाड़ी का नाम गायब है, जिसके बाद अब उनके वनडे करियर को खतरें में माना जा रहा है। ये दिग्गज खिलाड़ी हैं… रवीन्द्र जडेजा। जिनका 3 मैचों की इस वनडे सीरीज के लिए चयन नहीं हुआ है।
रवीन्द्र जडेजा के ना चुने जाने के बाद खत्म माना जा रहा है उनका वनडे करियर
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा को इस सीरीज के लिए नजरअंदाज कर दिया गया। जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद उनका ध्यान पूरी तरह से वनडे और टेस्ट पर माना जा रहा था, लेकिन अब जडेजा को वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला है। वनडे सीरीज में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है तो विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आएंगे, ऐसे में जडेजा का ना चुना जाना इस बात का इशारा कर रहा है कि अब जड्डू को टीम इंडिया की वनडे टीम की योजना का हिस्सा नहीं माना जा रहा है।
टीम मैनेजमेंट अब अक्षर पटेल को मानने लगी है भविष्य की योजना
श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए टीम में स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों का चयन किया गया है। मतलब साफ है कि अब टीम मैनेजमेंट वनडे फॉर्मेट में रवीन्द्रऑ जडेजा से आगे बढ़ना चाहता है। पिछले कुछ समय में अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों में कमाल किया है, तो साथ ही वो फील्डिंग भी शानदार कर रहे हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं अब टीम मैनेजमेंट अक्षर पटेल को रवीन्द्र जडेजा से बेहतर मानने लगी है और उन्हें इसी वजह से बाहर का रास्ता दिखा दिया।