Home क्रिकेट IND vs SL Schedule: टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल आया सामने,...

IND vs SL Schedule: टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल आया सामने, जानें पूरा शेड्यूल

533

IND vs SL Schedule: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में विजय परचम लहराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है। इसके ठीक बाद अब टीम इंडिया अपने पड़ोसी श्रीलंका का दौरा करने जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस दौरे का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है। भारतीय क्रिकेट टीम 26 जुलाई से श्रीलंका के दौरे का आगाज करेगी।

IND vs SL Schedule
IND vs SL

भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 26 जुलाई से

श्रीलंका और भारत के बीच इस दौरे पर टी20 सीरीज के साथ शुरुआत होगी। दोनों ही टीमों के बीच पहले तो 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद भारत और श्रीलंका 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। इस दौरे पर भारतीय टीम का आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा। इस दौरे पर दोनों ही सीरीज के लिए 2 वेन्यू पल्लेकल और कोलंबो को तय किया गया है। लिमिटेड ओवर्स के दोनों फॉर्मेट की एक छोटे से दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने देश लौट आएगी।

IND vs SL Schedule
IND vs SL

ये भी पढ़े- T20 International Debut: 4 भारतीय बल्लेबाज जो अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में नहीं खोल सके खाता, अभिषेक शर्मा का भी जुड़ा नाम

26 जुलाई से होगी 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत

भारत और श्रीलंका के बीच 26 जुलाई को पहला टी20 मैच खेला जाएगा। इसके बाद दोनों ही टीमें अगले ही दिन यानी 27 जुलाई को दूसरे टी20 मैच के लिए आमने-सामने होंगी। तीसरा टी20 मैच 29 जुलाई को होगा। ये तीनों ही टी20 मैच पल्लेकल में खेले जाएंगे। मैच के टाइम की बात करें तो आपको बता दें कि ये सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम को 7 बजे से शुरू होंगे।

टी20 सीरीज का फुल शेड्यूल

तारीखमैचसमय (भारतीय समयानुसार)वेन्यू
26 जुलाईपहला टी20शाम 7 बजेपल्लेकल
27 जुलाईदूसरा टी20शाम 7 बजेपल्लेकल
29 जुलाईतीसरा टी20शाम 7 बजेपल्लेकल

वनडे सीरीज 1 अगस्त से, 7 अगस्त को दौरा खत्म

टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। वनडे सीरीज की बात करें तो यये 1 अगस्त से होगी, जिसका पहला मैच कोलंबो में खेला जाएगा। दूसरा मैच 4 अगस्त को कोलंबो में ही खेला जाना है। तीसरा और अंतिम वनडे मैच 7 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा। ये सभी मैच भारत के समयनुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगे। इसके साथ ही इस सीरीज और दौरे का समापन हो जाएगा।

वनडे सीरीज का फुल शेड्यूल

तारीखमैचसमय (भारतीय समयानुसार)वेन्यू
1 अगस्तपहला वनडेदोपहर 2.30कोलंबो
4 अगस्तदूसरा वनडेदोपहर 2.30कोलंबो
7 अगस्ततीसरा वनडेदोपहर 2.30कोलंबो