IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के दौरे को खत्म करने के बाद श्रीलंका के दौरे पर जाएगी। टीम इंडिया को इस दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में 3 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। श्रीलंका के इस दौरे का शेड्यूल जारी कर लिया गया है, जिसकी शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है। ऐसे में जल्द ही इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वॉड का चयन कर लिया जाएगा।
श्रीलंका दौरे पर कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान?
श्रीलंका के दौरे पर माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कईं सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि मैन इन ब्ल्यू की इस दौरे पर कमान कौन संभालेगा? जिम्बाब्वे के दौरे पर तो भारतीय टीम की कप्तानी युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल कर रहे हैं। लेकिन श्रीलंका के दौरे पर कप्तान का बदला जाना तय है। जहां हार्दिक पंड्या या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को कप्तानी मिलने की अटकले लगाई जा रही हैं।
ये भी पढ़े-IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच होगी फाइनल में टक्कर, बड़े-बड़े दिग्गज होंगे आमने-सामने
सीनियर्स को मिलेगा आराम, तो कौन संभालेगा टीम की कमान?
लेकिन इस दौरे पर हार्दिक या सूर्या नहीं बल्कि वो खिलाड़ी टीम की कमान संभाल सकता है, जिसे टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड से नजरअंदाज कर दिया गया था। ये खिलाड़ी है… स्टार बल्लेबाज केएल राहुल। जी हां… केएल राहुल के श्रीलंका के दौरे पर टी20 सीरीज के साथ ही वनडे सीरीज में कप्तानी मिलने की उम्मीद की जा रही है। बीसीसीआई के सूत्रों की माने तो रोहित-कोहली के साथ ही इस दौरे पर हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम देना तय है।
केएल राहुल श्रीलंका के दौरे पर कर सकते हैं कप्तानी
भारतीय टीम की कप्तानी श्रीलंका के दौरे पर केएल राहुल को मिलना तय माना जा रहा है। इस दौरे पर हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव भी आराम करेंगे, ऐसे में केएल राहुल को बतौर कप्तान टीम में वापसी करवायी जा सकती है। राहुल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन वो टीम इंडिया की बल्लेबाजी के मजबूत स्तंभ हैं और वो ज्यादा लंबे समय तक टीम से दूर नहीं रह सकते हैं। केएल राहुल ने एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जबरदस्त फॉर्म दिखायी थी।
लेकिन इसके बाद से वो ज्यादातर बाहर ही रहे हैं। वो अब तक भारत के लिए 12 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 8 मैच जीते हैं तो वहीं 4 मैच जीते। उन्होंने अब तक सिर्फ 1 टी20 मैच में कप्तानी की है, जिसमें मैच को अपने नाम किया है।