IND vs PAK:  क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ी और रोचक टक्कर भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिलती है। इस महामुकाबले का हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है। ऐसे में जब क्रिकेट की सबसे बड़ी चिर प्रतिद्दंवी टीमें अगर किसी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में आमने-सामने हो तो फैंस के लिए दिन बन जाता है। तो क्रिकेट के क्रेजी फैंस एक बार फिर से तैयार हो जाईए… क्योंकि आज शानदार शनिवार को देखने को मिलेगा भारत-पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर…

IND vs PAK
IND vs PAK World Championship of Legends 2024

इंडो-पाक के बीच होगा चैंपियंस का फाइनल

जी हां…. भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच ये टक्कर सीनियर्स टीम की नहीं है, लेकिन इंग्लैंड में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 (World Championship of Legends 2024) के पहले टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली है, जिनके बीच शनिवार को 6 टीमों के इस टूर्नामेंट की खिताबी जंग होने जा रही है। इस मैच में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के लिए करीब एक दशक पहले सुपर स्टार्स खिलाड़ी रहे एक-दूसरे से टक्कर लेते हुए नजर आने वाले हैं।

IND vs PAK
IND vs PAK World Championship of Legends 2024

ये भी पढ़े-IND vs SL Schedule: टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल आया सामने, जानें पूरा शेड्यूल

WCL 2024 के फाइनल मैच में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस ने बनायी जगह

इंग्लैंड की सरजमीं पर खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 (World Championship of Legends 2024) के फाइनल मैच में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस ने जगह बना ली है। इस टूर्नामेंट के दोनों ही सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को खेले गए, जिसमें एक सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान चैंपियंस ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को मात दी, तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंडिया चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को हराकर फाइनल का टिकट कटवाया।

युवराज, रैना, पठान के सामने होंगे अफरीदी, यूनिस और वहाज रियाज

क्रिकेट फैंस को अब एक बार फिर से हाई वॉल्टेज टक्कर देखने को मिलेगी, जहां फाइनल मैच का रोमांच इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होगा। इस मैच में इंडिया चैंपियंस के लिए युवराज सिंह, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, इरफान और युसफ पठान के अलावा अंबाती रायडू, विनय कुमार जैसे दिग्गज होंगे, तो वहीं पाकिस्तान चैंपियंस के लिए कामरान अकमल, युनिस खान, शाहीद अफरीदी, वहाब रियाज जैसे दिग्गज होंगे। ऐसे में इस मैच का मजा दोगुना होने वाला है। फैंस को करीब एक महीनें के बाद भारत और पाकिस्तान टीमों की हाई प्रोफाइल टक्कर फिर से देखने को मिलने वाली है।

सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 86 रन से हराया

इंडिया चैंपियंस इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह की कप्तानी में खेल रही है, जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इंडिया चैंपियंस ने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 86 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में इंडिया चैंपियंस ने कप्तान युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, इरफान पठान और युसुफ पठान की तूफानी फिफ्टी की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस 20 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन ही बना सकी। और मैच को इंडिया चैंपियंस ने बड़े शान के साथ जीत लिया।