IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया में नए युग का आगाज हुआ है। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है, और उन्होंने श्रीलंका के इस दौरे के साथ ही अपने कोचिंग सफर की शुरुआत की है। गौतम गंभीर अपने चिर-परिचित अंदाज के लिए जाने जाते हैं, उनसे श्रीलंका के इस दौरे पर ऐसी ही उम्मीद थी, जहां टी20 सीरीज में तो टीम इंडिया ने वॉइट वॉश किया, लेकिन वनडे सीरीज के पहले मैच के टाई होने के बाद दूसरा मैच टीम ने गंवा दिया।
भारत को श्रीलंका ने दूसरे वनडे में 32 रन से हराया
रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस वनडे मैच में भारतीय टीम को श्रीलंका जैसी कमजोर टीम ने 32 रन से हरा दिया। भारतीय टीम इस मैच में एक वक्त तो जीत की दावेदार नजर आ रही थी, जहां उनसे जीत की पूरी उम्मीद थी, लेकिन गौतम गंभीर की देखरेख में खेल रही भारत की मजबूत टीम यहां श्रीलंका के सामने टीम नहीं सकी और बहुत ही शर्मनाक तरीके से हार का सामना किया और सीरीज में 0-1 से पीछे हो गए।
ये भी पढ़े-IND vs SL: श्रीलंका को करारा झटका, पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करने वाला स्टार खिलाड़ी सीरीज से बाहर
हार से मायूस हुए हेड कोच गौतम गंभीर, रिएक्शन हुआ वायरल
भारतीय क्रिकेट टीम को इस वनडे सीरीज में एकतरफा जीत का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन जिस तरह से श्रीलंका ने पहला मैच टाई कराया और दूसरे मैच में शानदार जीत हासिल की, उससे टीम इंडिया के फैंस का तो दिल टूटा ही, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का भी दिल टूट गया। जैसे ही श्रीलंका से दूसरा वनडे मैच हारे, गौतम गंभीर बुरी तरह से निराश दिखे। हार की निराशा गौतम गंभीर के चेहरे पर साफ बयां कर रही थी वो हार से इतने मायूस दिखे कि उनकी ये निराशा सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
भारत को श्रीलंका से हारने पर गौतम गंभीर की रणनीति पर उठे सवाल
भारतीय टीम अब गौतम गंभीर के हाथों में है, जहां उनसे आगे बड़े धमाके की उम्मीद की जा रही है, लेकिन पहली ही वनडे सीरीज में जिस तरह से उनकी देखरेख में टीम इंडिया का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, उससे कोच गौतम गंभीर का निराश होना भी लामिजी है। गंभीर का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें लेकर खूब रिएक्शन सामने आ रहे हैं, जिसमें गंभीर की रणनीति पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आपको बता दें कि दूसरे मैच में श्रीलंका ने 240 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया 208 रन के स्कोर पर ही आउट हो गई और मैच 32 रन से हार गए।