IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं, दोनों ही टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। सुपर स्पोर्ट पार्क में होने वाले इस पहले मैच पर हर किसी का ध्यान लगा हुआ है। बॉक्सिंग डे के दिन से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद है। यहां पर मैच के पहले 2 दिन बारिश की पूरी आशंका नजर आ रही है। ऐसे में ना केवल मैच पर खलल पड़ेगा, बल्कि बारिश के बाद पिच पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है।
पिच क्यूरेटर ने बतायी ऐसी बात, जिससे स्पिनर्स आ जाएंगे टेंशन में
दक्षिण अफ्रीका के इस सबसे बेहतरीन स्टेडियम में से एक सेंचुरियन में पिच के व्यवहार पर बात करना काफी जरूरी बन जाता है। बारिश के बीच पिच का रवैया जानने को हर कोई उत्सुक होगा। इसी बीच इस मैदान के पिच क्यूरेटर का बड़ा बयान सामने आया है। जिन्होंने पिच को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे स्पिन गेंदबाज चिंता में पड़ जाएंगे, तो वहीं तेज गेंदबाजों मन ही मन खुश होने वाले हैं, क्योंकि इन्होंने साफ किया कि ये पिच तेज गेंदबाजो के लिए काफी अच्छा रहेगा।
क्यूरेटर ने कहा, पिच करेगी तेज गेंदबाजों को मदद
सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क स्टेडियम के पिच क्यूरेटर ब्रायन ब्लॉय ने पीटीआई भाषा के साथ बात करते हुए कहा कि, “तापमान काफी कम होगा जैसे 20 डिग्री तक रहने की संभावना है। अभी तापमान 34 डिग्री है और यह गिरकर 20 डिग्री तक पहुंच जाएगा। मैं नहीं जानता कि हालात कैसे होंगे। यह भी नहीं पता कि हमें पहले दिन खेलने को मिलेगा या नहीं। उम्मीद करता हूं कि कुछ खेल हो और तीसरे दिन यह ठीक रहेगा, लेकिन मुझे नहीं पता कि पिच पर कितना टर्न होगा।”
पहले दो दिन हो सकती है बारिश, पिच ढका रहने से तेज गेंदबाज होंगे खुश
इसके बाद पिच क्यूरेटर ने साफ किया कि पहले दो दिन का मौसम खराब हो सता है, जिससे पिच ढकी रहेगी। उन्होंने कहा कि “मैं मौसम की भविष्यवाणी की गारंटी नहीं ले सकता, लेकिन अगर पिच दो दिन में ज्यादातर समय ढकी रहेगी तो पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा पेचीदा हो सकता है, क्योंकि यह काफी लंबे समय तक ढकी रहेगी। हमें नहीं पता कि मौजूदा स्थिति में यह कितने समय में खेलने के लिए तैयार होगी।“
स्पिनर्स के लिए पिच पर होगी मुश्किल
ब्रायन ब्लॉय ने आगे कहा कि, “अगर तीसरे दिन खेल सुबह 10 बजे शुरू होगा तो हमें ज्यादा समय नहीं मिलेगा। अगर यह दो दिन तक ढकी रहेगी तो मेरा मानना है कि इससे गेंदबाजों को फायदा होगा। विकेट पर घास है और हमारे पास दो दिन और होंगे जो गर्म रहेंगे, लेकिन मैं खुश हूं कि पिच पर एक समान घास है जो अच्छी बात है। उन्हें नहीं पता बारिश आने के बाद स्पिनरों को कितनी मदद मिलेगी। यह पेचीदा होगा क्योंकि आप पहले और दूसरे दिन की भविष्यवाणी देख रहे हो। चार दिन तक धूप नहीं होगी और मौसम के अनुसार इस पर कितना टर्न और उछाल होगा, मैं नहीं जानता।“