IND vs SA Final T20 World Cup 2024: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का ग्रैंड फिनाले शनिवार को होने जा रहा है। शानदार शनिवार को खिताबी जंग में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आमना-सामना होने जा रहा है। इस टी20 वर्ल्ड कप में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर अब तक दोनों ही टीमें अनबिटन रही है, जहां अब दोनों अपने उसी अंदाज को जारी रखने और चमचमाती ट्रॉफी को उठाने के लिए पूरा जोर लगाती हुई नजर आने वाली है।
IND vs SA Final T20 World Cup 2024: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी जंग
इस मेगा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की टक्कर में जहां पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से करारी मात दी तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 68 रन के बड़े मार्जिन से हराया। ऐसे में दोनों ही टीमें आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही हैं, और अपने जीत के अभियान को जारी रखने के इरादें से मैदान में उतरेंगी। जहां भारतीय टीम दूसरी बार चैंपियन बनना चाहेगी, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका पहली बार इस इवेंट को अपना करना चाहेगी। तो चलिए देखते हैं इस मैच का Where to Watch, Pitch & Weather Report, Head to Head, Predicted Playing-11, Squad और सबकुछ
IND vs SA Final T20 World Cup 2024: कब और कहां पर देखे मैच- Where to Watch
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास रहा, जिन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट का लाइव कवरेज आप तक पहुंचाया। अब इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने जा रहा है, जिस पर पूरे क्रिकेट वर्ल्ड की नजरें हैं। जहां स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1 पर हिन्दी कमेन्ट्री में आप मैच का मजा ले सकते हैं, तो साथ ही स्टार स्पोर्ट्स 2 पर अंग्रेजी कमेन्टी में लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा भारत के मैचों का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जा रहा है। इसके साथ ही डिज्नी हॉट स्टार पर लाइव स्ट्रिमिंग किया जा रहा है।
IND vs SA Final T20 World Cup 2024: हेड टू हेड
टी20 इंटरनेशन में Head to Head
कुल मैच | 26 |
भारत जीता | 14 |
इंग्लैंड जीता | 11 |
बेनतीजा | 1 |
टी20 वर्ल्ड कप Head to Head
कुल मैच | 6 |
भारत जीता | 4 |
इंग्लैंड जीता | 2 |
बेनतीजा | 0 |
IND vs SA Final T20 World Cup 2024: बारबाडोस की पिच और वेदर रिपोर्ट
Pitch Report- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ब्लॉक-बस्टर मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ये खिताबी मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केसिंगटन ओवर मैदान में होगा। इस स्टेडियम के पिच की बात करें तो यहां पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस और स्विंग मिल सकता है तो वहीं गेंद की चमक फिकी होने पर यहां स्पिनर्स भी फायदा उठा सकते हैं। कुल मिलाकर इस पिच पर गेंद और बल्ले से कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। यहां पर 160 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
Weather Report- वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप में बारिश ने काफी खलल डाला है, ऐसे में फाइनल मैच में भी मौसम पर तो फैंस की खास नजरें होंगी। शनिवार, 29 जून को बारबाडोस के मौसम की बात करें तो यहां पर भी बारिश की आशंका होगी। इस मैच के दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवा चल सकती है। संभावना जतायी जा रही है कि मैच अपने निर्धारित समय से ज्यादा का वक्त ले सकता है।
IND vs SA Final T20 World Cup 2024: दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक, रीजा हेन्ड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया
IND vs SA Final T20 World Cup 2024: ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान
रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, अक्षर पटेल, तबरेज शम्सी, एनरिक नॉर्किया
IND vs SA Final T20 World Cup 2024: भारत और अफगानिस्तान का फुल स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स