IND VS SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारत और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच जंग जारी है। दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद अब वनडे सीरीज की बारी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज रविवार से शुरू होने जा रही है। टी20 सीरीज के 1-1 से बराबरी पर रहने के बाद अब दोनों ही टीमें इस वनडे सीरीज में एक अच्छी शुरुआत के साथ सीरीज में आगे बढ़ने की कोशिश करेंगी। ऐसे में इस वनडे सीरीज में बहुत ही रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।   

IND vs SA
IND vs SA

IND VS SA 1st ODI: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच जॉहानिसबर्ग में खेला जाएगा पहला वनडे मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में कुछ खिलाड़ियों में बदलाव हुआ है, जहां भारत के लिए इस सीरीज में कप्तानी केएल राहुल करते नजर आएंगे, तो साथ ही कुछ खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की कमान एडेम मार्करम के हाथों में ही होगी। तो साथ ही कुछ सीनियर खिलाड़ी वापसी जरूर कर रहे हैं, लेकिन कईं बड़े नाम टीम से गायब दिख रहे हैं। ऐसे में कागज पर दोनों ही टीमें बराबरी की दिख रही हैं।तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट

IND vs SA
IND vs SA

ये भी पढ़े-IPL 2024: मुंबई इंडियंस के लिए रोहित युग का अंत, हार्दिक पंड्या को बनाया गया नया कप्तान

IND VS SA 1st ODI: कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch

भारत के इस दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए एक बार फिर से आपको अपना लाइव टेलिकास्ट के लिए प्लेटफॉर्म बदलना पड़ेगा। आपको इस सीरीज के मैच फिर से अपने वही पुराने प्लेटफॉर्म स्टार स्पोर्ट्स पर मिलेंगे। स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री में टेलिकास्ट किया जाएगा। तो वहीं अंग्रेजी में कमेन्ट्री के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स-2 पर देखना होगा। साथ ही मोबाइल पर आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा नेशनल स्पोर्ट्स चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

IND VS SA 1st ODI: पिच एवं मौसम रिपोर्ट

Pitch Report:- दक्षिण अफ्रीका जॉहानिसबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका की इस वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस स्टेडियम के पिच की बात करें ये एक आइडिल क्रिकेट पिच मानी जाती है। क्योंकि इस सतह पर ना केवल बल्लेबाजों को फायदा होता है, बल्कि साथ ही तेज गेंदबाज से लेकर स्पिन गेंदबाज भी यहां अपना जलवा दिखा सकते हैं। आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया के स्पिनर्स का जबरदस्त प्रदर्शन इस बात का संकेत है। यहां पर स्कोर को चेज करना इतना मुश्किल नहीं रहा है, ऐसे में टॉस का खास फैक्टर नहीं होने वाला है।

Weather Report:-  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में बारिश ने काफी अडंगा डाला था, जहां पहला मैच तो बारिश से पूरी तरह से धुल गया, तो वहीं दूसरे मैच में भी बारिश देखने को मिली। अब जॉहानिसबर्ग में होने वाले पहले वनडे मैच के मौसम पर नजरें होंगी। जॉहानिसबर्ग में रविवार को मैच के दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है। रविवार को यहां के तापमान की बात करें तो इस दिन अधिकतम 28 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्शियस तक रहने का अनुमान है।

IND VS SA 1st ODI: दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11

भारत:- ऋतुराज गायकवड़, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, केएल राहुल(कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

दक्षिण अफ्रीका:-  रीजा हैंड्रिक्स, ओटनील बार्टमैन, रासी वानडेर डुसेन, एडेन मार्करम(कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिल फेलुकवायो, केशव महाराज, लिजाड विलियम्स, तबरेज शम्सी

IND VS SA 1st ODI: ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान

Dream-11 Team:- रीजा हेंड्रिक्स, ऋतुराज गायकवड़, श्रेयस अय्यर, एडेन मार्करम, केएल राहुल, डेविड मिलर, अक्षर पटेल, एंडिल फेलुकवायो, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, लिजाड विलियम्स

Captain:- केएल राहुल, एडेन मार्करम

Vice Captain:- कुलदीप यादव, डेविड मिलर

भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का फुल स्क्वॉड

भारत:- केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह,  संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर,मुकेश कुमार, आवेश खान

दक्षिण अफ्रीका:- एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिल फेलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसेन, काइल वेरेने, लिजाड विलियम्स