IND vs PAK: क्या मैच में दो टीमों के खिलाड़ियों को हाथ मिलाना है जरूरी, जानें क्या कहता है हैंडशेक को लेकर ICC का नियम?

IND vs PAK: विश्व क्रिकेट में इस वक्त पूरा फोकस एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हैंडशेक विवाद की तरफ आ गया है। रविवार को इन दो आर्च राइवल टीमों के बीच टक्कर हुई थी, जिसमें टीम इंडिया ने जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया। जिसके बाद अब इस हैंडशेक विवाद पर जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है। जहां पाकिस्तान क्रिकेट भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा इग्नोर किए जाने के बाद बुरी तरह से बौखलाया हुआ हैं।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने को लेकर काफी आतुर नजर आ रहे थे। लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों की पूरी तरह से अनदेखी कर दी और मैच खत्म होते ही सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में लौट गए

ये भी पढ़े-एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने, हार्दिक पांड्या बनाए गए कप्तान

टीम इंडिया के पाकिस्तान से हाथ ना मिलाने पर बौखलाया हुआ है पीसीबी

भारत के खिलाड़ियों के हाथ ना मिलाने के बाद अब पाकिस्तान में ये मुद्दा बहुत बड़ा बनता जा रहा है। जहां पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों के साथ ही पीसीबी भी इस बात से चिढ़ गई है और सरेआम जलील होने के बाद उन्होंने आईसीसी का दरवाजा खटखटाया है। जहां उन्होंने इस मैच में रेफरी के तौर पर नियुक्त किए गए एंटी पायकॉफ्ट को एशिया कप के आगे के मैचों से हटाने की अपील कर डाली है।

क्या है हैंडशेक को लेकर आईसीसी का नियम?

ऐसे में फैंस के मन में एक बड़ा सवाल आ रहा है कि क्या ICC  की नियमावली में हाथ मिलाने को लेकर कोई कानून है या नहीं? क्या MCC के नियमों में दो टीमों के द्वारा मैच खेलने के बाद खिलाड़ियों के आपस में हाथ मिलाने का कोई नियम है? हर किसी के मन में ये सवाल बहुत उफान मार रहा है, तो चलिए आपको हैंडशेक को लेकर आईसीसी के नियम के बारे में जानकारी देते हैं।

मैच में दो टीमों के खिलाड़ियों का हाथ मिलाना नहीं है जरूरी

दरअसल ICC या MCC की रूल्स बुक में हैंडशेक जैसा कोई नियम ही नहीं है। खेल में दो टीमों के खिलाड़ियों का आपस में हाथ मिलाना जरूरी नहीं है। ये तो व्यक्तिगत तौर पर खिलाड़ी को ऐसा करने या ना करने की छूट है। क्रिकेट में हाथ मिलाने के पीछे सिर्फ खेल भावना को बनाए रखना है। हैंडशेक को लेकर खिलाड़ियों पर किसी तरह की बाध्यता नहीं है। ऐसे में पीसीबी जिस तरह से ये मामला आईसीसी में ले जा रही है। उसे वहां मुंह की खानी पड़ेगी। क्योंकि क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था से हैंडशेक को लेकर किसी तरह का नियम नहीं है।  

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।