IND vs PAK:  एशिया कप के ग्रैंड फिलाने के लिए तैयार भारत-पाकिस्तान, जानें दोनों टीमों का प्लेइंग-11, हेड टू हेड, पिच एंड वेदर रिपोर्ट और मैच की पूरी डिटेल्स एक क्लिक में

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final:  एशिया कप में करीब 18 दिनों से चले आ रहे महासंग्राम के विजेता का फैसला होने में अब कुछ ही घंटें बाकी है। संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप के 17वें संस्करण की खिताबी जंग की तैयारी शुरू हो चुकी है। जहां क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी चिर प्रतिदंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे को हराकर खिताब अपने नाम करने के लिए तैयार हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला

एशिया कप 2025 में 8 टीमों के बीच चली जबरदस्त जंग के बीच भारत ने अजेय रहते हुए खिताबी मुकाबले में अपना नाम लिखवाया तो वहीं गिरते-पड़ते ही सही लेकिन पाकिस्तान ने भी फाइनल में जगह बनायी। जिसके बाद अब दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा। तो चलिए इस महामुकाबले को लेकर जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11, पिच एंड वेदर रिपोर्ट, हेड टू हेड और सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं।

यह भी पढ़े- Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच से ठीक पहले पहलगाम आतंकी हमले में शहीद की पत्नी का छलका दर्द, देशवासियों से की भावुक अपील

मैच डिटेल्स

मैचभारत वर्सेज पाकिस्तान, एशिया कप 2025 फाइनल
वेन्यूदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
तारीख26 सितंबर 2025,
टाइमरात 8 बजे से भारतीय समयानुसार
ब्रॉडकास्टिंग एंड लाइव स्ट्रीमिंग  सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप

दुबई की पिच रिपोर्ट

संयुक्त अरब अमीरात के सबसे पोपुलर शहर दुबई में स्थित दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के पिच की बात करें तो ये पिच आम तौर पर धीमी गति के गेंदबाजों को मदद करता है। तो साथ ही यहां बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस एशिया कप में पिछला मैच हाई स्कोरिंग रहा था। जिसके बाद माना जा सकता है कि फाइनल मैच में भी एक अच्छा टोटल बन सकता है। यहां पर 180 से 190 रन का स्कोर बढ़िया हो सकता है। लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।

रविवार को दुबई में कैसा होगा मौसम का हाल

दुबई दुनिया के सबसे गरम क्षेत्रों में शुमार है। भले ही भारत में कुछ ही दिनों के बाद सरदी दस्तक देने वाली है। लेकिन दुबई का मौसम काफी गर्म हैं। यहां पर तापमान 40 डिग्री के करीब इन दिनों देखा जा सकता है। अगर रविवार को होने वाले फाइनल मैच के दिन का मौसम देखे तो यहां पर अधिकतम 38 डिग्री सेल्शियस तक तापमान रहेगा, वहीं 30 से 31 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान होगा।

दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड

कुल मैच15
भारत जीता12
पाकिस्तान जीता03

भारत-पाकिस्तान एशिया कप में आमना-सामना

कुल मैच21
भारत जीता12
पाकिस्तान जीता06
बेनतीजा03

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब,  हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राउफ, अबरार अहमद

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।