IND VS NZ WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जबरदस्त फॉर्म में चल रही मेजबान टीम इंडिया का रविवार को न्यूजीलैंड से सामना होना है। इस वर्ल्ड कप में अब तक की दो सबसे बेस्ट टीमों के बीच होने जा रहे इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को उस वक्त तगड़ा झटका लगा था, जब बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को टखने में चोट लगी और इस अहम मैच के लिए बाहर हो गए। हार्दिक पंड्या का न्यूजीलैंड के खिलाफ ना खेलना टीम इंडिया के लिए बहुत ही करारा झटका है।
कौन होगा हार्दिक का रिप्लेसमेंट? राहुल द्रविड़ का बड़ा इशारा
धर्मशाला में होने वाले इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पंड्या नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट को लेकर माथापच्ची जारी है। एक तरफ हार्दिक की जगह स्पेशलिस्ट गेंदबाज को शामिल करने की बात हो रही है, तो दूसरी ओर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को भी मौका देने की चर्चा जोरों पर है। इसी बीच टीम मैनेजमेंट बड़ी दुविधा में फंसा हुआ है कि हार्दिक का रिप्लेसमेंट आखिर किसे चुना जाए। इसी बीच टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने हार्दिक की जगह भरने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
राहुल द्रविड़ ने कहा, हार्दिक की जगह भरना मुश्किल, सही संतुलन पर देंगे ध्यान
भारत-न्यूजीलैंड मैच की पूर्व संध्या पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि, ‘‘बेशक वह (हार्दिक पंड्या) हमारे लिए एक अहम खिलाड़ी है और वह एक महत्वपूर्ण ऑलराउंडर है इसलिए हमें टीम को अच्छी तरह से संतुलित करने में मदद करता है। लेकिन वह इस मुकाबले में नहीं खेल पाएगा इसलिए हमें इसे ध्यान में रखते हुए देखना होगा कि सबसे अच्छा संयोजन क्या है और हम सबसे अच्छा क्या कर सकते हैं।
’’
जो 14 खिलाड़ी बचे हैं, उसी में तलाशेंगे बेहतर संतुलन
इसके बाद आगे उन्होंने कहा कि, ‘‘अंत में हमें उन 14 खिलाड़ियों के साथ काम करना होगा जो उपलब्ध हैं। कभी-कभी आप उम्मीद करते हैं कि इस तरह की चीजें हो सकती हैं इसीलिए आपके पास एक टीम है। हमें यह देखना होगा कि इन परिस्थितियों और इन विकेटों को देखते हुए क्या बेस्ट होगा। लेकिन हां, शायद उस तरह का संतुलन नहीं होगा जैसा हमने पहले चार मैचों में देखा था।’’
शार्दुल हैं टीम के अहम खिलाड़ी, उनकी टीम को है जरूरत
इस दिग्गज पूर्व भारतीय कप्तान को जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पंड्या के स्थान पर स्पेशलिस्ट बैट्समैन और शार्दुल ठाकुर को बाहर कर स्पेशलिस्ट बॉलर शामिल करने का सवाल किया तो द्रविड़ ने कहा कि, ‘‘शार्दुल की भूमिका स्पष्ट है, वह हमारे लिए गेंदबाजी ऑलराउंडर है। वह जिन मैचों में खेले हैं उनमें हमने उसे विकेट चटकाने वाले गेंदबाज के रूप में देखा है। वह हमारे लिए बीच के ओवरों में गेंदबाजी करते हैं और कुछ विकेटों पर हमारे लिए चौथे तेज गेंदबाजी विकल्प की तरह दिखते हैं जिसकी शायद आवश्यकता होगी।’’
“पिछले कुछ मुकाबलों में उन्हे निचले क्रम में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। लेकिन निश्चित रूप से वह अपनी बल्लेबाजी के लिए नेट्स पर बहुत मेहनत कर रहे हैं और हम इस पर बहुत मेहनत कर रहे हैं। हमने देखा है कि उनमें कुछ बड़े शॉट लगाने और कुछ अच्छे शॉट खेलने की क्षमता है। हमने इसे संभवतः टेस्ट क्रिकेट में अधिक देखा है, वनडे क्रिकेट में अभी तक इतना नहीं देखा है क्योंकि उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन निश्चित रूप से गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका में वह हमारे लिए उपयुक्त है।’’