IND vs ENG Team India Record Edgbaston: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे एडिशन के अभियान का आगाज हो चुका है। जिसकी ब्लॉकबस्टर टक्कर भारत और इंग्लैंड के बीच जारी है। इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज में मेजबान इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है, जिसके बाद अब दोनों ही टीमों (IND vs ENG) के बीच 2 जुलाई को दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में शुरू होने जा रहा है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।
एजबेस्टन में कैसा रहा है Team India का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket Team) टीम शुभमन गिल की कप्तानी में हेडिंग्ले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद अब एजबेस्टन में जीत के इरादें से मैदान में उतरने वाली है। इस मैच में टीम इंडिया की नजरें जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी पर होगी। लेकिन इस मैच से पहले ये जानना भी बहुत अहम हो जाता है कि बर्मिंघम के इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड कैसा है? तो चलिए जानते हैं एजबेस्टन में कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
ये भी पढ़े-टीम इंडिया में हुई दिग्गज की एंट्री, इंग्लैंड में भारतीय टीम के लिए निभाएगा अहम जिम्मेदारी
एजबेस्टन में अब तक टीम इंडिया नहीं जीत सकी है कोई मैच
एजबेस्टन में भारतीय टीम का रिकॉर्ड डरा रहा है। जिसे जानने के बाद फैंस के होश उड़ जाएंगे। टीम इंडिया (Team India) बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में पिछले 58 साल से टेस्ट मैच खेल रही है। भारत ने यहां पर पहला टेस्ट मैच 1967 में खेला था। तब से लेकर अब तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 7 मैच गंवाए हैं, तो वहीं भारत के खाते में कोई जीत नहीं आ सकी है। मेहमान टीम यहां पर एक 1986 में खेले गए एक टेस्ट मैच को ड्रॉ करवा सकी है। भारतीय टीम को यहां पर पिछले 58 साल से पहली जीत का इंतजार है।
शुभमन गिल क्या दिला पाएंगे एजबेस्टन में पहली जीत?
एजबेस्टन में भारतीय टीम के लिए जीत किसी ऐतिहासिक जीत से कम नहीं होगी। क्योंकि यहां पर भारत सालों से जीत के लिए तरस रही है और अगर शुभमन गिल ये कमाल करते हैं तो वो यहां भारत को जीताने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे। टीम इंडिया अब यहां पर इस मैच में क्या करती है, ये देखना वाकई में काफी दिलचस्प होने वाला है।