Home क्रिकेट IND VS ENG : धर्मशाला के मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया...

IND VS ENG : धर्मशाला के मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया तोड़ सकती 24 साल पुराना रिकॉर्ड, बस प्लेइंग 11 में करना होगा यह जरूरी बदलाव

372

IND VS ENG : टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में टेस्ट सीरीज का पांचवा मुक़ाबला 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा. धर्मशाला के मैदान पर होने वाले पांचवे टेस्ट मैच को जीतकर टीम इंडिया इस सीरीज को 4-1 के स्कोर लाइन से अपने नाम करना चाहेगी लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 7 मार्च की सुबह टीम इंडिया के पास भारतीय टीम द्वारा 24 साल पहले बनाए गए रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम करने का मौका होगा.

IND VS ENG

अगर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) प्लेइंग 11 में एक जरुरी बदलाव कर लेते है तो टीम इंडिया (Team India) इस अनोखे रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकती है.

देवदत्त पडीक्कल को देना होगा प्लेइंग 11 में मौका

IND VS ENG

टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब तक 4 भारतीय खिलाड़ी रजत पाटीदार, सरफ़राज़ खान, ध्रुव जुरेल और आकाश दीप को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया है. रजत पाटीदार ने अब तक टीम इंडिया के लिए खेले 3 टेस्ट मैचों में मात्र 63 रन बनाए है. ऐसे में अगर कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच धर्मशाला के मैदान पर होने वाले पांचवे टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की जगह देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Paddikal) को मौका देते है तो देवदत्त इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने वाले पांचवे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

यह भी पढ़े : IPL 2024 : डेवोन कॉनवे के बाहर होने के बाद CSK के ये दो खिलाड़ी निभा सकते हैं सलामी बल्लेबाज का रोल, एक के नाम आईपीएल में दर्ज है शतक

धर्मशाला के मैदान पर टूट सकता है 24 साल पुराना रिकॉर्ड

अगर टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले धर्मशाला टेस्ट मैच में देवदत्त पडीक्कल को टीम इंडिया के लिए प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका देते है तो यह 24 साल में पहला मौका होगा जब भारतीय सरजमीं पर किसी एक टेस्ट सीरीज में पांच भारतीय खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिलेगा. इससे पहले साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में 4 भारतीय खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला था. जिसमें मोहम्मद कैफ, मुरली कार्तिक, वसीम जाफर और निखिल चोपड़ा का नाम शामिल है.

धर्मशाला टेस्ट मैच में कुछ ऐसी नज़र आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडीक्कल, सरफ़राज़ खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़े : भारतीय क्रिकेट को मिल गया भविष्य का आर अश्विन, रणजी में अपने प्रदर्शन से टीम को जीता रहा हर एक मुकाबला