Home क्रिकेट IND vs ENG T20 World Cup: टीम इंडिया अंग्रेजों से वसूलेगा लगान...

IND vs ENG T20 World Cup: टीम इंडिया अंग्रेजों से वसूलेगा लगान या चुकाना पड़ेगा दोगुना लगान, जानें सेमीफाइनल की जंग की Pitch & Weather Report, Head to Head, Predicted Playing-11, Squad और सबकुछ

398

IND vs ENG T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल का मंच तैयार हो चुका है। जहां सबसे बड़ा ब्लॉक बस्टर मैच गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच में देखने को मिलेगी। एक तरफ टीम इंडिया जो पिछले वर्ल्ड कप की हार का लगान सूद समेत वापस करना चाहेगा, तो वहीं दूसरी तरफ अंग्रेज इस लगान को दोगुना अंदाज में वसूल करने की फिराक में हैं। ऐसे में इस मेगा टक्कर में जबरदस्त तड़का लगने वाला है।

IND vs ENG T20 World Cup 2024
IND vs ENG Semifinal (Source_ ICC Twitter)

IND vs ENG T20 World Cup: दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया के सामने होगी इंग्लैंड की चुनौती

टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में जब भारत और इंग्लैंड आमने-सानमे होंगे, तो टीम इंडिया के मन में 2022 के टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार का हिसाब चुकता करने पर होगी। इस मैच में दोनों ही टीमें अपनी पूरी ताकत और बैलेंस के साथ उतरने को तैयार हैं, दोनों ही टीमों के पास एक से एक धाकड़ बल्लेबाज हैं, तो साथ ही गेंदबाजी में भी स्ट्रैंथ देखने को मिल रही है। ऐसे में ये मुकाबला बहुत ही जबरदस्त होने वाला है। तो चलिए देखते हैं इस मैच का Where to Watch, Pitch & Weather Report, Head to Head, Predicted Playing-11, Squad और सबकुछ

IND vs ENG T20 World Cup
IND vs ENG

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया का सपना तोड़कर किया सेमीफाइनल में प्रवेश

IND vs ENG T20 World Cup: कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इस मेगा इवेंट के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित किए जा रहे हैं। जहां स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1 पर हिन्दी कमेन्ट्री में आप मैच का मजा ले सकते हैं, तो साथ ही स्टार स्पोर्ट्स 2 पर अंग्रेजी कमेन्टी में लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा भारत के मैचों का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जा रहा है। इसके साथ ही डिज्नी हॉट स्टार पर लाइव स्ट्रिमिंग किया जा रहा है।

IND vs ENG T20 World Cup: हेड टू हेड

टी20 इंटरनेशन में Head to Head

कुल मैच23
भारत जीता12
इंग्लैंड जीता11
बेनतीजा0

टी20 वर्ल्ड कप Head to Head

कुल मैच4
भारत जीता2
इंग्लैंड जीता2
बेनतीजा0

IND vs ENG T20 World Cup: ब्रिजटाउन की पिच और वेदर रिपोर्ट

Pitch Report-  भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल की जंग गयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रही है। इस स्टेडियम के ट्रेक की बात करें तो ये गेंदबाजों ने लिए काफी मददगार पिच है, इस पिच पर स्पिन गेंदबाज तो अपनी फिरकी का कमाल दिखा ही सकते हैं, तो साथ ही वो तेज गेंदबाज जिनके पास रफ्तार के साथ ही वैरिएशन मौजूद है, वो काफी खतरनाक हो सकते हैं। दोनों ही टीमों में अच्छे गेंदबाज हैं, ऐसे में मुकाबला कड़ा देखने को मिल सकता है।  

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश, ग्रुप-2 की दोनों टीमें हुई कंफर्म

Weather Report-  इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार, 27 जून को गयाना में खेला जाएगा। सेमीफाइनल मैच के दिन गयाना के मौसम की बात करें तो ये फैंस को डरा रहा है। क्योंकि इस दिन यहां पर करीब 75 प्रतिशतक बारिश की संभावना है। वेस्टइंडीज में गयाना वो क्षेत्र है, जहां महीनें के करीब 20 से ज्यादा दिन बारिश होती है। मैच के दिन की बात करें तो सुबह 10.30 बजे से मैच शुरू होगा, तब से लेकर शाम 6 बजे तक 35 प्रतिशत बारिश होने की आशंका है, लेकिन मैच से पहले बारिश होने पर आउट फील्ड गीला रह सकता है।

IND vs ENG T20 World Cup: दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड- फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरेस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल रशीद, रीस टॉपली

IND vs ENG T20 World Cup: ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान

रोहित शर्मा, फिल साल्ट, जोस बटलर, सूर्यकुमार यादव, मोइन अली, हार्दिक पंड्या, सैम कुरेन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह

IND vs AUS T20 World Cup: भारत और अफगानिस्तान का फुल स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपली, मार्क वुड