IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड(India vs England) की टीमें आमने-सामने होने जा रही हैं। वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे बेस्ट टेस्ट टीमें मानी जाने वाली टीम इंडिया (Team India) और इंग्लिश टीम (English Team) एक-दूसरे से टक्कर लेंगी तो यहां रोमांच अपने चरम पर देखा जा सकता है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) रविवार की रात को ही भारत में अपना कदम रख चुकी है, जहां वो 25 जनवरी से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (5 Match Test Series) के लिए भारत में करीब डेढ़ महीनें तक रूकने वाली हैं।
India vs England टेस्ट सीरीज की वो हर जानकारी, जो जानना चाहते हैं आप
टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज को खेलने के लिए तैयार है, तो वहीं दूसरी ओर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुवायी वाली टीम इंग्लैंड भी पिछले कुछ वक्त से अपने बदले अंदाज को भारत में भी जारी रखने के इरादें से उतरेगी। अब इस टेस्ट सीरीज में एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा रही है, तो साथ ही फैंस को भी सीरीज का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। तो चलिए आपको हम इस सीरीज की अहम जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें आपको बताते हैं इस टेस्ट सीरीज की Date और Venue के साथ Full Schedule, दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड और साथ ही जानें इस सीरीज की Live Streaming And Broadcasting
टेस्ट सीरीज की Date, Venue, Full Schedule
भारत और इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी गुरुवार से हो रही है। दोनों ही टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 29 जनवरी तक होने वाले इस टेस्ट मैच के बाद दोनों ही टीमें 2 से 6 फरवरी तक विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 15 से 19 फरवरी तक राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 फरवरी तक रांची में होगा, तो वहीं 5वां और अंतिम टेस्ट मैच 7 से 11 मार्च तक धर्मशाला में होगा।
देखे फुल शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला टेस्ट मैच | 25 से 29 जनवरी | हैदराबाद |
दूसरा टेस्ट मैच | 2 से 6 फरवरी | विशाखापट्टनम |
तीसरा टेस्ट मैच | 15 से 19 फरवरी | राजकोट |
चौथा टेस्ट मैच | 23 से 27 फरवरी | रांची |
पांचवां टेस्ट मैच | 7 से 11 मार्च | धर्मशाला |
टेस्ट सीरीज Live Streaming And Broadcasting
भारत में होने वाले मैचों का लाइव प्रसारण के लिए पिछले कुछ वक्त से प्लेटफॉर्म बदल गया है। भारत की घरेलू सीरीज का ब्रॉडकास्टिंग राइट्स Sports 18 नेटवर्क के पार हैं। ऐसे में इस पूरी टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण Sports 18 चैनल के साथ ही कलर्स कॉम्पलेक्स पर होगा। जिसमें आप इस सीरीज के प्रसारण की कमेन्ट्री का मजा अंग्रेजी, हिंदी के साथ ही तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषा में भी ले सकते हैं। इसके अलावा अपने मोबाइल पर आप जियो सिनेमा एप पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़े- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों से विराट कोहली हुए बाहर, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों का Full Squad
भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आवेश खान
इंग्लैंड:- बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, डेन लॉरेंस, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, रेहान अहमद, गस एटकिंसन