Home क्रिकेट IND vs ENG: विराट पहले से ही टीम से दूर, अब ये...

IND vs ENG: विराट पहले से ही टीम से दूर, अब ये दो बड़े मैच विनर भी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, Team India कैसे करेगी सीरीज में वापसी

311

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू सीरीज टेस्ट सीरीज (5 Match Test Series) बहुत ही खास मानी जा रही है। इस सीरीज में बेशक टीम इंडिया ( Team India) का पलड़ा भारी भी माना जा रहा रहा है और टीम एकतरफा जीत की फेवरेट भी कही जा रही थी, लेकिन जिस तरह से भारत को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार मिली है, उसके बाद तो टीम इंडिया लगातार कमजोर पड़ती नजर आ रही है।

IND vs ENG
Team India

टीम इंडिया को लगे बड़े झटके, राहुल और जडेजा भी दूसरे टेस्ट से बाहर

रोहित शर्मा एंड कंपनी को हैदराबाद में 28 रनों की हार क्या मिली और टीम पर परेशानी का पहाड़ टूट पड़ा है, जहां पहले दो टेस्ट मैचों से तो रन मशीन विराट कोहली पहले से दी दूर थे, और अब 2 और बड़े मैच विनर खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम के लिए मुसीबत लगातार दस्तक दे रही है, जहां सोमवार को दो बड़े मैच विनर खिलाड़ी केएल राहुल और रवीन्द्र जडेजा को दूसरे टेस्ट मैच से खो दिया है। दोनों ही खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं।

IND vs ENG
KL Rahul-Ravindra Jadeja

ये भी पढ़े-ICC World Test Championship 2023-25:भारत और ऑस्ट्रेलिया की हार से पॉइंट टेबल में उथल-पुछल, जानें टीम इंडिया को कितना हुआ नुकसान

केएल राहुल और रवीन्द्र जडेजा की चोट के बाद मुश्किल में टीम इंडिया

हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जब दूसरी पारी में रन आउट हुए, तो अचानक ही उन्हें हेमस्ट्रिंग में तकलीफ होने लगी। जिसके बाद वो अब हेमस्ट्रिंग की दिक्कत से जूझ रहे हैं, तो वहीं केएल राहुल (KL Rahul) को अपने शरीर के दाहिने(Right Side) क्वाड्रिसेप्स में दर्द उठ गया है। जिसके बाद उन्हें भी टीम से बाहर होना पड़ा है। भारत को 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट मैच में उतरना है, लेकिन टीम के 3 बड़े खिलाड़ियों की चोट ने टीम मैनेजमेंट और फैंस हर किसी को टेंशन में डाल दिया है।

टीम इंडिया सीरीज में अब कैसे करेगी वापसी?

केएल राहुल और रवीन्द्र जडेजा के बाहर होने के बाद सेलेक्टर्स ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए सरफराज खान (Sarfaraz Khan), सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम में चुन लिया है। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया आखिर वापसी कैसे करेगी। पिछले कुछ सालों में टीम के 3 सबसे अहम खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद उनकी जगह भरना आसान नहीं होगा। अब रोहित शर्मा की टीम के लिए दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज में वापसी करने की उम्मीद कम होती दिख रही है।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार