IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम अब अपने अगले मिशन के लिए तैयार है। टीम इंडिया इस नए सीजन की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ करने जा रही है, जहां दोनों ही टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी बांग्लादेश से पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से खेलने जा रही है, जिसके लिए टीम पूरी तरह से तैयार है। चेन्नई में होने वाले इस टेस्ट मैच में भले ही टीम इंडिया को फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन बांग्लादेश के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन से हैरान कर सकते हैं।
वो 3 बांग्लादेशी खिलाड़ी जो टीम इंडिया को कर सकते हैं परेशान
2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को कुछ बांग्लादेशी खिलाड़ियों से सावधान रहना चाहिए। हाल में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके घर में मात दी, जिसमें कुछ खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा था। ऐसे में अब इन खिलाड़ियों से भारत को भी संभलकर रहना होगा। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 बांग्लादेशी खिलाड़ी, जिनसे टीम इंडिया को हर हाल में रहना होगा सावधान
मुशफिकुर रहीम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक मुशफीकुर रहीम अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर जरूर हैं, लेकिन ये अभी भी टीम के लिए मुश्किलों से निकालने वाले खिलाड़ी हैं। मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जो मैच विनिंग पारी खेली थी, उसे भुलाया नहीं जा सकता है, ऐसे में इस टेस्ट सीरीज में रहीम काफी महत्वपूर्ण रहेंगे। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज की 3 पारी में 108 की जबरदस्त औसत से 216 रन बनाए।
लिटन दास
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास अब इस टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में से एक बन चुके हैं। ये विकेटकीपर बल्लेबाज टीम के लिए बहुत ही अहम बन चुके हैं, जिन्होंने अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। पाकिस्तान के दौरे पर लिटन दास ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने 2 मैच की 2 पारी में ही 97 की शानदार औसत से 197 रन बनाए। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 138 रन की पारी खेली थी, जो मैच में बांग्लादेश को जीत दिलाने वाली साबित हुई।
मेहदी हसन मिराज
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज इस वक्त उभरते ऑलराउंडर बनते जा रहे हैं। मेहदी हसन तीनों ही फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से दम दिखा रहे हैं। इस बांग्लादेशी खिलाड़ी की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का योगदान दिया, जहां उन्होंने सबसे ज्यादा 10 विकेट झटके, तो साथ ही बल्ले से भी शानदार योगदान देते हुए उन्होंने 155 रन बनाए। ऐसे में टीम इंडिया के लिए वो काफी बड़ा खतरा बन सकते हैं।