Ind vs Ban 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाना है और इस मुकाबले के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से खेला जाएगा और इसकी प्लेइंग 11 सामने आ गई है, जिसमें आरसीबी के तीन खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है। तो ऐसे में आइए इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालते हैं।
कानपुर टेस्ट की प्लेइंग 11 हुई लीक
दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट में 27 सितंबर से खेला जाएगा। यह मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया जल्द ही कानपुर पहुंच सकती है और तैयारी शुरू कर सकती है। लेकिन उससे पहले आई रिपोर्ट के अनुसार भारत ने अपनी प्लेइंग 11 तय कर ली है और उस प्लेइंग 11 के अनुसार आरसीबी के तीन खिलाड़ियों को बाहर रखा जाएगा। जबकि दिल्ली कैपिटल्स के तीन खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।
आरसीबी के यह तीन खिलाड़ी रहेंगे बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली खबर के अनुसार भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 है तैयार कर ली है और उसके अनुसार आरसीबी के मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और यश दयाल को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलेगी। जबकि दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल खेलते दिखाई देंगे।
बता दें कि अभी तक यह ऑफिशियल नहीं हुआ है। लेकिन कानपुर की पिच अधिकतर स्पिन गेंदबाजों को मदद देती है, जिस वजह से कप्तान रोहित शर्मा 4 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। इस प्लेइंग 11 में बतौर तेज गेंदबाज केवल जसप्रीत बुमराह खेलते दिखाई दे सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।