IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम अपने होम सीजन का आगाज 19 सितंबर से करने जा रही है। जहां टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। कुछ ही दिनों के बाद शुरू होने जा रही इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। अजीत आगरकर एंड कंपनी ने रविवार रात को इस सीरीज के पहले मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें कुछ युवा चेहरों को शामिल किया गया है।
आरसीबी के खिलाड़ी यश दयाल को मिली टीम इंडिया की टेस्ट में जगह
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए चुनी गई टीम में युवा तेज गेंदबाज यश दयाल को मौका मिला है। उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को हिस्सा थे। उन्हें अपने लगातार किए गए शानदार प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया की टेस्ट टीम में मौका मिल ही गया। ये वही गेंदबाज है, जिन्हें 2023 के आईपीएल में एक ओवर में 5 छक्के खाने पड़े थे, लेकिन इसके बाद ऐसी वापसी की, कि अब वो टीम इंडिया के साथ हैं। यश दयाल का टीम इंडिया के लिए ये सफर किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है।
आईपीएल 2023 में एक ओवर में खाए थे 5 छक्के
26 साल के हो चुके यश दयाल को आईपीएल 2023 के सीजन में उस अनुभव का अहसास हुआ था, जो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था। 9 अप्रैल 2023 को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया था। उस मैच में केकेआर को आखिरी ओवर में 28 रन की जरूरत थी, और साफ माना जा रहा था कि गुजरात आसानी से जीत लेगी, लेकिन ये ओवर यश दयाल के लिए किसी बूरे सपने से कम नहीं रहा। जहां उन्हें रिंकू सिंह ने 5 छक्के जड़ दिए और मैच हलक से निकाल लिया। इसके बाद यश दलाल डिप्रेशन में चले गए थे।
आईपीएल 2024 में जबरदस्त वापसी, धोनी के सामने जीताया था मैच
2023 का आईपीएल यश दयाल के करियर में बहुत बड़ा डेंट कर गया था, लेकिन इसके बाद 2024 के मिनी ऑक्शन में यश को आरसीबी ने खरीदा। इस पूरे सीजन में यश दयाल ने जबरदस्त गेंदबाजी की। खासकर उन्होंने आरसीबी के लिए प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए सबसे जरूरी मैच में सीएसके के खिलाफ महेन्द्र सिंह धोनी के सामने कमाल की गेंदबाजी कर मैच जीताया था। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी, धोनी ने पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया। इसके बाद 5 गेंद में 11 रन बनाने थे, जो काफी मुश्किल था, लेकिन दयाल ने कमाल की वापसी करते हुए ना सिर्फ धोनी को आउट किया और आरसीबी के लिए प्लेऑफ का सफर तय कराया।
यश दयाल का दलीप ट्रॉफी में दिखा बेहतरीन खेल
यश दयाल की बात करें तो उन्हें पहली बार टीम इंडिया में एन्ट्री मिली है। उनका प्रदर्शन दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में शानदार रहा। यहां पर यश ने इंडिया-बी के लिए खेलते हुए दोनों पारियों में मिलाकर कुल 4 विकेट झटके और अपनी टीम को जीत दिलाने में खास योगदान दिया। दयाल ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 24 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 76 विकेट हैं। उन्होंने 48 रन खर्च कर 5 विकेट लेने की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की।