Home क्रिकेट Indian Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान,...

Indian Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के बेटे को दी जगह

111

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी पहनने का मौका मिलने जा रहा है। पिछले ही महीनों भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को जीतने के बाद हेड कोच पद से अपना सफर खत्म करने वाले राहुल द्रविड़ के बेटे को अब भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देखा जाएगा। जहां उन्हें बीसीसीआई ने भारत की अंडर-19 टीम में मौका दिया है। ये पहली बार होगा, जब समित द्रविड़ को भारत की जूनियर टीम में शामिल किया गया है।

Indian Cricket Team
Samit Dravid

समित द्रविड़ बने अंडर-19 भारतीय टीम का हिस्सा, ऑस्ट्रेलिया से होगी सीरीज

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम कुछ ही दिनों के बाद यानी 21 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम की मेजबानी करने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया की जूनियर टीम से होने वाली घरेलू सीरीज में भारत-अंडर-19 टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इन दोनों ही सीरीज के लिए समित द्रविड़ को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। समित द्रविड़ दोनों ही सीरीज में अलग-अलग कप्तानों के अंडर खेलेंगे, क्योंकि बोर्ड ने दोनों ही सीरीज के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए हैं।

Indian Cricket Team
Samit Dravid

ये भी पढ़े-Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह किसे मानते हैं अपने सामने सबसे मुश्किल गेंदबाज, दिया ऐसा जवाब कि जीत लेगा आपका दिल

भारत अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच होगी 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज

जहां ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम से होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम की कमान मोहम्मद अमान को सौंपी गई है, तो वहीं रूद्र पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम से होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी सोहम पटवर्धन करेंगे। टेस्ट सीरीज के लिए विहान मल्होत्रा टीम के उपकप्तान होंगे। भारतीय अंडर-19 टीम की इस सीरीज में अब खास नजरें होंगी, क्योंकि राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ इन दोनों ही सीरीज का हिस्सा हैं।

वनडे के लिए मोहम्मद अमान और टेस्ट के लिए सोहम पटवर्धन होंगे कप्तान

वनडे सीरीज का स्क्वॉड- मोहम्मद अमान (कप्तान), रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी , किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान

टेस्ट सीरीज का स्क्वॉड- सोहम पटवर्धन (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा , समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान

समित का कूच बिहार ट्रॉफी में रहा था शानदार प्रदर्शन

समित द्रविड़ इन दिनों कर्नाटक के महाराजा टी20 ट्रॉफी में खेल रहे हैं, जहां वो मैसूर वॉरियर्स की टीम का हिस्सा हैं। समित का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास नहीं रहा है और वो 7 मैच में सिर्फ 82 रन बना सके, वहीं उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन इससे पहले उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। समित ने कर्नाटक की टीम से खेलते हुए कूच बिहार ट्रॉफी में 8 मैच में 362 रन बनाने के साथ ही 16 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं प्रदर्शन सेलेक्टर्स को यहां प्रभावित कर गया और समित को टीम में शामिल किया गया।