ICC WTC: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को जीतने होंगे कितने मैच, जानें पूरा गणित

ICC WTC: टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट के खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा एडिशल चल रहा है। पिछले साल यानी 2023 से शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का रोमांच पूरी तरह से छाया हुआ है, जहां वर्ल्ड क्रिकेट की बेस्ट टीमों के फाइनल में पहुंचने की रेस बनी हुई है। मौजूदा समीकरण की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल की हैट्रिक लगा सकता है भारत
टीम इंडिया के पास एक बार फिर से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में जगह बनाने का बढ़िया मौका है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद शुरुआत के दोनों ही एडिशन में खिताबी जंग में जगह बनायी थी। लेकिन टीम इंडिया को दोनों बार निराश होना पड़ा, क्योंकि फाइनल मैच की बाधा को वो पार नहीं कर सके। इस भारतीय टीम के लिए टेस्ट चैंपियनशिप का के फाइनल की हैट्रिक लगाने का मौका है।

ये भी पढ़े-WTC: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज
जानें, टीम इंडिया को कैसे मिल सकता है खिताबी जंग का टिकट
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के एडिशन में अभी तो काफी मैच बचे हुए हैं और भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा कुछ और टीमें भी उलटफेर करके पॉइंट्स टेबल में आगे आ सकती है, ऐसे में टीम इंडिया को खिताबी मैच की हैट्रिक करने से चूकना पड़ सकता है। लेकिन चलिए हम आपको बताते हैं भारतीय टीम एक बार फिर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल कैसे खेल सकती है? यहां से टीम इंडिया के लिए कितने मैच जीतने पर खिताबी जंग का टिकट पक्का हो जाएगा। चलिए आपको समझाते हैं पूरा समीकरण
भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 10 में से 7 टेस्ट मैच जीतने होंगे
भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अब यहां से कुल 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। जिसमें से रोहित शर्मा एंड कंपनी को कम से कम 7 टेस्ट मैच जरूर जीतने होंगे। भारत को अपने बचे मैच में 5 टेस्ट घर में खेलने हैं, तो वहीं 5 टेस्ट विदेश में खेलने हैं। भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ घर में 2 टेस्ट मैच खेलेगी। जिसके बाद 6 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगी। इन 5 में से भारतीय टीम सभी मैच में जीत हासिल कर सकती है। क्योंकि टीम इंडिया से अपनी स्पिन ट्रेक विकेट पर पार पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है। और बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से टीम इंडिया आसानी से निपट सकती है।
5 टेस्ट घर और 5 टेस्ट खेलने हैं ऑस्ट्रेलिया में
इसके बाद भारत को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। जहां मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए कुछ मुश्किल जरूर होगी। लेकिन अब ये टीम वहां पर कंगारू टीम को हराने का माद्दा रखती है। पिछले लगातार 2 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने फतेह हासिल की है। ऐसे में भारत के लिए इस बार भी मुश्किल नहीं होने वाला है। ऐसे में भारत के लिए फाइनल में जगह बनाने के पूरे आसार हैं।
Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।
संबंधित खबरें

श्रीलंका ODI सीरीज के लिए टीम आई सामने, 40 की उम्र में ये खिलाड़ी बना कप्तान

एशिया कप 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान, 36 वर्षीय फ्लॉप बैटर को सौंपी गई कप्तानी

विराट- रोहित के बाद अब टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

एशिया कप से पहले टीम को लगा झटका, हेड कोच ने दिया पद से इस्तीफा
ताज़ा खबरें

विराट- रोहित के बाद अब टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

एशिया कप से पहले टीम को लगा झटका, हेड कोच ने दिया पद से इस्तीफा

करुण नायर की तरह ये खिलाड़ी भी डिज़र्व करता है सेकंड चांस, लेकिन कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो स्टार बल्लेबाज ने एशिया कप में हांगकांग से खेलने का किया फैसला
