Home क्रिकेट ICC WTC: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने...

ICC WTC: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को जीतने होंगे कितने मैच, जानें पूरा गणित

143

ICC WTC: टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट के खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा एडिशल चल रहा है। पिछले साल यानी 2023 से शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का रोमांच पूरी तरह से छाया हुआ है, जहां वर्ल्ड क्रिकेट की बेस्ट टीमों के फाइनल में पहुंचने की रेस बनी हुई है। मौजूदा समीकरण की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

ICC World Test Championship
Team India WTC

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल की हैट्रिक लगा सकता है भारत

टीम इंडिया के पास एक बार फिर से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में जगह बनाने का बढ़िया मौका है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद शुरुआत के दोनों ही एडिशन में खिताबी जंग में जगह बनायी थी। लेकिन टीम इंडिया को दोनों बार निराश होना पड़ा, क्योंकि फाइनल मैच की बाधा को वो पार नहीं कर सके। इस भारतीय टीम के लिए टेस्ट चैंपियनशिप का के फाइनल की हैट्रिक लगाने का मौका है।

ICC World Test Championship
ICC World Test Championship

ये भी पढ़े-WTC: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज

जानें, टीम इंडिया को कैसे मिल सकता है खिताबी जंग का टिकट

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के एडिशन में अभी तो काफी मैच बचे हुए हैं और भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा कुछ और टीमें भी उलटफेर करके पॉइंट्स टेबल में आगे आ सकती है, ऐसे में टीम इंडिया को खिताबी मैच की हैट्रिक करने से चूकना पड़ सकता है। लेकिन चलिए हम आपको बताते हैं भारतीय टीम एक बार फिर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल कैसे खेल सकती है? यहां से टीम इंडिया के लिए कितने मैच जीतने पर खिताबी जंग का टिकट पक्का हो जाएगा। चलिए आपको समझाते हैं पूरा समीकरण

भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 10 में से 7 टेस्ट मैच जीतने होंगे

भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अब यहां से कुल 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। जिसमें से रोहित शर्मा एंड कंपनी को कम से कम 7 टेस्ट मैच जरूर जीतने होंगे। भारत को अपने बचे मैच में 5 टेस्ट घर में खेलने हैं, तो वहीं 5 टेस्ट विदेश में खेलने हैं। भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ घर में 2 टेस्ट मैच खेलेगी। जिसके बाद 6 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगी। इन 5 में से भारतीय टीम सभी मैच में जीत हासिल कर सकती है। क्योंकि टीम इंडिया से अपनी स्पिन ट्रेक विकेट पर पार पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है। और बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से टीम इंडिया आसानी से निपट सकती है।

5 टेस्ट घर और 5 टेस्ट खेलने हैं ऑस्ट्रेलिया में

इसके बाद भारत को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। जहां मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए कुछ मुश्किल जरूर होगी। लेकिन अब ये टीम वहां पर कंगारू टीम को हराने का माद्दा रखती है। पिछले लगातार 2 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने फतेह हासिल की है। ऐसे में भारत के लिए इस बार भी मुश्किल नहीं होने वाला है। ऐसे में भारत के लिए फाइनल में जगह बनाने के पूरे आसार हैं।