Home क्रिकेट ICC World Test Championship 2023-25: भारत की धमाकेदार जीत ने पॉइंट टेबल...

ICC World Test Championship 2023-25: भारत की धमाकेदार जीत ने पॉइंट टेबल का बदला समीकरण, जानें अब कहां स्थित है टीम इंडिया

518

ICC World Test Championship 2023-25:  आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25(ICC World Test Championship 2023-25) का रोमांच अब धीर-धीरे सिर चढ़कर बोल रहा है। टेस्ट क्रिकेट के इस इवेंट में टीमें एक-दूसरे से आगे बढ़ने के लिए हर मैच में अलग ही अंदाज में दिख रही है। इसी बीच गुरुवार को टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को केपटाउन में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हराकर एक बार फिर से पॉइंट टेबल के समीकरण को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। जहां टीम इंडिया फिर से पॉइंट टेबल का सरताज बन गया है।

ICC World Test Championship 2023-25
ICC World Test Championship 2023-25

दक्षिण अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया फिर से नंबर-1 पायदान पर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद भारत लुढ़क कर 5वें स्थान पर चला गया था। लेकिन केपटाउन में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने जोरदार वापसी करते हुए अंक तालिका में एक झटके में ही सारा गणित बदल दिया और टीम इंडिया(Team India) एक बार फिर से नंबर-1 पर काबिज हो गई है। जहां भारत के लिए इस चक्र की दूसरी जीत दर्ज की है और वो 54.16 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर आ गए हैं।

ICC World Test Championship 2023-25
ICC World Test Championship 2023-25

ये भी पढ़े-ICC Test Rankings: टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली कोहली को लंबे समय बाद मिला बड़ा फायदा, एक झटके में हासिल किया ये स्थान

दूसरे पर खिसका प्रोटियाज, न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया टॉप-4 में

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(ICC World Test Championship 2023-25) में दक्षिण अफ्रीका ने पहली टेस्ट सीरीज खेली है, जिसमें वो पहले मैच में जीतकर पहले स्थान पर आ गए थे, लेकिन इस हार के बाद वो अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। अंक तालिका में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम हैं, जिनके 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार है। इसके बाद चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। डिफेंडिंग चैंपियन कंगारू टीम ने इस चक्र में अब तक कुल 7 टेस्ट मैच खेल लिए हैं, जिसमें 4 में जीत और 2 मैचों में हार का सामना किया है। ऑस्ट्रेलिया के बाद तालिका में बांग्लादेश का नंबर आता है। वो भी 2 मैचों में 1 जीत 1 हार के साथ 5वें स्थान पर खड़े हैं। पाकिस्तान की टीम छठे पायदान पर है, जिन्हों ऑस्ट्रेलिया से लगातार 2 टेस्ट हार का नुकसान हुआ है। वैसे उन्होंने श्रीलंका का 2-0 के स्लीन स्वीप किया था।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जानें कैसे बांटे जाते हैं अंक

टेस्ट क्रिकेट में रोमांच पैदा करने के लिए साल 2019 से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की गई। जिसके बाद से इस टूर्नामेंट के 2 सत्र संपन्न हो चुके हैं और 2023-25 का तीसरा चक्र खेला जा रहा है। इसमें पॉइंट्स के बंटवारे की बात करें तो यहां टीम को जीतने पर 12 अंक दिए जाते हैं, तो वहीं टाई होने पर 6-6 अंक दोनों टीमों को तो ड्रॉ होने पर 4-4 अंक दिए जाते हैं। हारनें पर कोई अंक नहीं दिया जाएगा। वहीं PCT यानी परसेंटटेज ऑफ पॉइट्स की बात करें तो जीतनें वाली टीम को 100, टाई होने पर 50-50, ड्रॉ होने पर 33.33 PCT दिए जाते हैं। आखिर में 27 सीरीज और 68 टेस्ट होने के बाद पॉइंट टेबल में टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।

पॉइंट टेबल पर डाले एक नजर

रैंकटीमजीतहारड्रॉपॉइंट
1.भारत21154.16
2.दक्षिण अफ्रीका11050.0
3.न्यूजीलैंड11050.0
4.ऑस्ट्रेलिया42150.0
5.बांग्लादेश11050.00
6.पाकिस्तान22045.83
7.वेस्टइंडीज01116.67
8.इंग्लैंड22115.0
9.श्रीलंका0200.00