Home क्रिकेट ICC World Test Championship 2023-25: भारत और पाकिस्तान को हुआ बड़ा नुकसान,...

ICC World Test Championship 2023-25: भारत और पाकिस्तान को हुआ बड़ा नुकसान, जानें पॉइंट टेबल में कैसे हुआ उलटफेर

1089

ICC World Test Championship 2023-25:  विश्व क्रिकेट में आईसीसी इवेंट्स में से एक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का कारवां आगे की तरफ बढ़ता जा रहा है। इसी साल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज से शुरू हुए तीसरे संस्करण का रोमांच पूरी तरह से छाया हुआ है, जहां जबरदस्त रोचक मैच देखने को मिल रहे हैं। मैचों के रोमांच के साथ ही पॉइंट टेबल में भी हलचल काफी तेज हो गई है।  जहां एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। जिसमें दक्षिण अफ्रीका एक दांव खेल गई।  

ICC World Test Championship 2023-25
ICC World Test Championship 2023-25

दक्षिण अफ्रीका की जीत ने बिगाड़ा टीम इंडिया का समीरकरण

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे एडिशन में मैचों का सिलसिला जारी है, जहां पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त जीत के दम पर एक झटके में ही नंबर-1 स्थान को हासिल कर लिया, वहीं टीम इंडिया को इस हार का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है और वो अब इस करारी हार के बाद सीधे छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद पॉइंट टेबल में अब उनके बाद दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम आ पहुंची है।

ICC Test Championship Point Table
ICC Test Championship Point Table

ये भी पढ़े-ICC World Test Championship 2023-25:  टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा पॉइंट्स टेबल पर डाले एक नजर

पाकिस्तान को पस्त कर ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर, पाकिस्तान को भी हुआ नुकसान

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए इस मैच के साथ ही बॉक्सिंग डे पर ही शुरु हुए ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के मैच में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को लगातार दूसरे मैच में मात देने के साथ ही पॉइंट टेबल में बड़ी छलांग लगाई है और वो अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं। तो वहीं इस हार ने पाकिस्तान को दूसरे से सीधे पांचवें नंबर पर पहुंचा दिया है।पॉइंट टेबल में अब ऑस्ट्रेलिया तीसरे और चौथे नंबर पर बांग्लादेश की टीम मौजूद है। इसके बाद 7वें स्थान पर वेस्टइंडीज, 8वें पर इंग्लैंड और अंतिम 9वें स्थान पर श्रीलंका की टीम स्थित है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का रोमांच जारी

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण में वर्ल्ड क्रिकेट की 9 टीमें शामिल हैं, जिनके बीच 2025 तक 27 टेस्ट सीरीज में कुल 68 टेस्ट मैच खेलने हैं। जिसका कारवां आगे बढ़ता जा रहा है। जिसमें सभी 9 टीमों को अपने घर में 3 और घर से बाहर 3 टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। इसमें शामिल सभी टीमों ने अपनी एक-एक सीरीज को संपन्न कर दिया है। जिसके बाद पॉइंट टेबल हर किसी के सामने है।

पॉइंट टेबल पर डाले एक नजर

रैंकटीमजीतहारड्रॉपॉइंट
1.दक्षिण अफ्रीका100100
2.न्यूजीलैंड11050.0
3.ऑस्ट्रेलिया42150.0
4.बांग्लादेश11050.0
5.पाकिस्तान22045.83
6.भारत11138.89
7.वेस्टइंडीज01116.67
8.इंग्लैंड22115.0
9.श्रीलंका0200.00