Home क्रिकेट ICC WC 2023: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होगा वर्ल्ड कप का...

ICC WC 2023: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होगा वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच, जानें Predicted Playing-11, Where to Watch, Dream-11 Prediction, Pitch & Weather Report

1939

ICC WC 2023:  क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है। भारत की सरजमीं पर अगले करीब 46 दिनों तक 10 टीमों के बीच एक चमचमाती ट्रॉफी के लिए जबरदस्त जंग होगी। जिसमें गुरुवार को इस मेगा इवेंट का पहला मैच पिछले विश्व कप की विजेता इंग्लैंड और रनरअप रही न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच होने वाले इस मैच को लेकर फैंस की दीवानगी देखते ही बनती है।

ICC WC 2023
NZ VS ENG

न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के बीच होगा ओपनिंग मैच

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार है, यहां इस मेगा इवेंट में जीत के साथ आगाज करने के लिए उतरेंगी। इस मैच में एक जबरदस्त रोमांच की उम्मीद की जा रही है। इंग्लैंड जहां अपने होट फेवरेट टैग के साथ खेल रही है, तो वहीं कीवी टीम भी छुपा रूस्तम की छवि दिखाने के लिए तत्पर है। यहां पर पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की यादें फिर से ताजा हो सकती है। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Where to Watch, Dream-11 Prediction,Pitch & Weather Report

ICC WC 2023
NZ VS ENG

ये भी पढ़े-ICC WC 2023: कॉलेज और एकेडमी की फीस भरने के लिए रविवार को बेचता था नाश्ता… ऐसी रही है पाकिस्तान के इस स्टार तेज गेंदबाज के संघर्ष की कहानी

कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कईं चैनलों पर मैच का प्रसारण होगा। भारत की अलग-अलग भाषा में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल मैच लाइव प्रसारण करेंगे। लेकिन सबसे ज्यादा फैंस हिंदी और अंग्रेजी भाषा को देखना चाहते हैं,तो हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मैच का मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

Pitch & Weather Report

Pitch Report:-  अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम भले ही वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बड़ा स्टेडियम है, लेकिन यहां की बाउन्ड्री लाइन काफी कम है, तो साथ ही यहां की पिच बैटिंग के लिए पूरी तरह से मददगार है। ये पिच बल्लेबाजों को पूरी तरह से फेवर करता है। वहीं यहां पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत से ही कुछ मदद नहीं है, हालांकि यहां फिरकी गेंदबाज गेंद की चमक फिकी होने के बाद जलवा दिखा सकते हैं। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करने का फैसला कर सकती है।

Weather Report:- इन दिनों गुजरात या पश्चिमी भारत में बारिश का कुछ खास असर नहीं दिख रहा है, जिसमें गुजरात का अहमदाबाद भी आ गया। वहां पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है और धूप अच्छी खासी रही है। 5 अक्टूबर को मैच वाले दिन भी आसमान में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना ना के बराबर है, ऐसे में मैच बिना किसी खलल के खेला जा सकेगा।

दोनों टीमों का कैसा हो सकता है Predicted Playing-11

न्यूजीलैंड:- मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे, केन विलियम्सन(कप्तान), टॉम लाथम(विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

इंग्लैंड:- जॉनी बेयरेस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर(कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, आदिल रशीद, मार्क वुड, क्रिस वोक्स

न्यूजीलैंड-इंग्लैंड मैच की Dream-11 Prediction & Captain-Vice Captain

Dream-11 Team:-  डेवॉन कॉनवे, डेविड मलान, जो रूट, केन विलियम्सन, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डैरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, मार्क वुड, आदिल रशीद

Captain:-  जोस बटलर, डेवॉन कॉनवे

Vice Captain:- केन विलियम्सन, जो रूट

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का फुल स्क्वॉड

न्यूजीलैंड:- केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डैरिल मिशेल, जिमी नीशेम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग

इंग्लैंड:-  जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स