Home क्रिकेट ICC WC 2023: न्यूजीलैंड को श्रीलंका से करना है करो या मरो...

ICC WC 2023: न्यूजीलैंड को श्रीलंका से करना है करो या मरो का मुकाबला, जानें अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें मैच, ड्रीम-11 की भविष्यवाणी, कैसा होगा पिच और मौसम का हाल

1614

ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की धूम मची हुई है, जहां सेमीफाइनल के लिए एक के बाद एक रोचक मैच देखने को मिल रहे हैं। इस मेगा इवेंट के लिए 3 टीमों ने सेमीफाइनल का रास्ता तय कर लिया है, जिसके बाद अब चौथी टीम की रेस में 4 टीमें खड़ी हुई हैं। चौथी टीम में सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से होने वाला है।

ICC WC 2023
NZ VS SL MATCH

गुरुवार को बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें जब आमने-सामने होंगी, तो यहां न्यूजीलैंड के लिए हर हाल में जीत दर्ज करने की चुनौती रहेगी। केन विलियम्सन की टीम के लिए इस मैच में करो या मरो की स्थिति है, जहां जीत उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचा देगी।  

न्यूजीलैंड और श्रीलंका होगी कांटे की टक्कर

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाले इस मैच में श्रीलंका की टीम तो पहले से ही बाहर हो चुकी है, जिनके लिए इस मैच का परिणाम कोई इफेक्ट नहीं डालेगा, ऐसे में वो यहां खुलकर बिना किसी दबाव के खेलेंगे। वहीं न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी है।

कीवी टीम इस वर्ल्ड कप में कमाल की फॉर्म में चल रही थी, लेकिन पिछले 4 लगातार मैच हारकर इस स्थिति में पहुंच गई है। ऐसे में यहां एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट

ICC WC 2023
NZ VS SL

ये भी पढ़े-IPL Auction 2024: कब और कहां होने जा रहा है आईपीएल ऑक्शन, तारीख हो गई तय, बीसीसीआई ने कर लिया रोड़मैप तैयार

कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कईं चैनलों पर मैच का प्रसारण होगा। भारत की अलग-अलग भाषा में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल मैच लाइव प्रसारण करेंगे।

गुरुवार, 9 नवंबर को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच की ब्रॉडकास्टिंग और लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मैच का मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

पिच एवं मौसम रिपोर्ट

Pitch Report:- बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम को क्रिकेट फैंस बहुत ही करीब से जानते हैं। यहां पर आईपीएल के मैचों का खूब बोलबाला देखने को मिलता है। चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की बात करें तो हर किसी को पता है कि यहां का पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत बड़ा एडवांटेड प्रदान करता है।

इस सतह पर बल्लेबाजों के लिए काफी मदद है, जहां गेंद आसानी से बल्ले पर आती है। गेंदबाजों को इस पिच पर काफी संघर्ष करते ही देखा जाता रहा है। बैंगलुरू की पिच पर एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। गेंदबाजों के लिहाज से यहां कोई मदद नहीं है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहेंगे, क्योंकि यहां लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल नहीं होता है।

Weather Report:-  भारत में इन दिनों सर्दी का मौसम अपना प्रवेश कर चुका है, लेकिन यहां पर कईं जगह बारिश भी देखने को मिल रही है। जब बैंगलुरू के मौसम की बात करें तो यहां पर गुरुवार को आसमान में काफी ज्यादा बादल देखने को मिल सकते हैं।

बैंगलुरू में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच में गुरुवार को होने वाले मैच में बारिश की भी पूरी आशंका है। यहां पर बारिश मैच में खलल डाल सकती है। साथ ही तापमान में कुछ ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है। है। इस दिन यहां पर अधिकतम 26 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्शियस रहेगा। इस मैच में शाम के वक्त ओस देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़े- ICC WC 2023: अफगानिस्तान की टीम अब ऑस्ट्रेलिया को चौंकानें को तैयार, जानें अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें मैच, ड्रीम-11 की भविष्यवाणी, कैसा होगा पिच और मौसम का हाल

दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड:-डेवॉन कॉनवे, रचिन रवीन्द्र, केन विलियम्सन(कप्तान) टॉम लाथम(विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

श्रीलंका:- पाथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस(कप्तान), चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समराविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालागे, दिलशान मधुशंका, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा

न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान

Dream-11 Team:- रचिन रवीन्द्र, पाथुम निसंका, केन विलियम्सन, सदीरा समराविक्रमा, डैरिल मिचेल, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, दिलशान मधुशंका

 Captain:-  पाथुम निसंका, केन विलियम्सन

Vice Captain:- रचिन रवीन्द्र, दिलशान मधुशंका

न्यूजीलैंड और श्रीलंका का फुल स्क्वॉड

न्यूजीलैंड:- केन विलियमसन (कप्तान), विल यंग, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डैरिल मिशेल, जिमी नीशेम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन

श्रीलंका:- कुसल मेंडिस(कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसंका, सदीरा समराविक्रमा, कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा,चरिथ असालंका, वानिन्दु हसरंगा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेल्लालागे, लाहिरू कुमारा मथिसा पथिराना, कुसन रजिथा, दिलशान मधुशंका, चमिका करुणारत्ने