Home क्रिकेट ICC WC 2023: यूरोपियन टीमें इंग्लैंड-नीदरलैंड में दिखेगी राइवलरी, जानें अनुमानित प्लेइंग-11,...

ICC WC 2023: यूरोपियन टीमें इंग्लैंड-नीदरलैंड में दिखेगी राइवलरी, जानें अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें मैच, ड्रीम-11 की भविष्यवाणी, कैसा होगा पिच और मौसम का हाल

1176

ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल स्टेज के लिए दौड़ काफी रोचक होती जा रही है। टॉप-4 की दिख रही होड़ के बीच अब बुधवार को एक और मैच होना है। इस मैच में सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी इंग्लैंड और बाहर होने के किनारे पर खड़ी नीदरलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।

ICC WC 2023
ENG VS NED MATCH (Source_IGN)

यूरोपियन टीमें इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच एक रोचक मैच की उम्मीद की जा रही है। जिसमें एक तरफ बहुत ही बुरे दौर से गुजर रही इंग्लैंड की टीम का पलड़ा भारी तो है, लेकिन नीदरलैंड ने भी कुछ अच्छा खेल दिखाया है, जिससे ये मैच मजेदार हो सकता है।

इंग्लैंड और नीदरलैंड में होगा कोल्ड-वार

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले इस मैच में इंग्लैंड की टीम लगातार हार के बाहर निकलने के इरादें से उतरेगी। जिनकी नजरें वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई करन की होगी। तो नहीं नीदरलैंड भी दक्षिण अफ्रीका की तरह इंग्लैंड को भी अपसेट करना चाहेगी।

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के इस वर्ल्ड कप में लगातार हार के हौंसलें पूरी तरह से पस्त दिख रहे हैं। ऐसे में वो यहां अने खोए आत्मविश्वास को पाने की कोशिश करेंगी। लेकिन डच टीम भी उन्हें निशाना बना सकती है। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट

ICC WC 2023
ENG VS NED ( Source_ESPN)

ये भी पढ़े-IPL Auction 2024: कब और कहां होने जा रहा है आईपीएल ऑक्शन, तारीख हो गई तय, बीसीसीआई ने कर लिया रोड़मैप तैयार

कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कईं चैनलों पर मैच का प्रसारण होगा। भारत की अलग-अलग भाषा में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल मैच लाइव प्रसारण करेंगे।

लेकिन सबसे ज्यादा फैंस हिंदी और अंग्रेजी भाषा को देखना चाहते हैं,तो इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच होने वाले मैच को हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

पिच एवं मौसम रिपोर्ट

Pitch Report:- इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में होने वाले इस मैच की पिच की चर्चा भी जरूरी बन जाती है। इस पिच की बात करें तो यहां पर बैटिंग फ्रैंडली कंडिशन दिख रही है। जो इस वर्ल्ड कप के अब तक यहां खेले गए मैचों में भी साफ तौर पर नजर आया है।

यहां पर बल्लेबाजों के लिए काफी आसानी होगी। जहां गेंदबाजों के लिए कंडिशन फेवर में नहीं है। फिर भी रनों की बारिश के बीच यहां स्पिनर्स कुछ हद तक फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि यहां पिच कैसा रवैया अपनाती है।

ये भी पढ़े- ICC WC 2023: अफगानिस्तान की टीम अब ऑस्ट्रेलिया को चौंकानें को तैयार, जानें अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें मैच, ड्रीम-11 की भविष्यवाणी, कैसा होगा पिच और मौसम का हाल

Weather Report:-  भारत में भले ही सर्दी जोर पकड़ने लगी है, लेकिन कुछ स्थानों पर बारिश की आशंका बनी हुई है। इसमें महाराष्ट्र के पुणे में भी हालात कुछ वैसे ही दिख रहे हैं। पुणे में बुधवार के मौसम की बात करें तो यहां आसमान में काफी बादल छाए रहेंगे।

जहां बारिश की बात करें तो हल्की बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। वैसे यहां गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होने के पूरे आसार हैं, लेकिन बुधवार को कुछ ही संभावना है। ऐसे में मैच पूरा खेला जा सकता है। इस दिन यहां पर अधिकतम 32 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्शियस रहेगा। तापमान में अब गिरावट होती जा रही है।

दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11

इंग्लैंड:- जॉनी बेयरेस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर(कप्तान), मोईन अली, डेविड विली, मार्क वुड, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स

नीदरलैंड:- मैक्स ओ’डोड, वेस्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स(कप्तान), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, साकिब जुल्फिकार, लोगान वान बीक, रुलोफ वानडेर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरन

इंग्लैंड-नीदरलैंड मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान

Dream-11 Team:- जॉनी बेयरेस्टो, मैक्स ओ डैड, जो रूट, कॉलिन एकरमैन, बेन स्टोक्स, स्कॉट एडवर्ड्स, लोगान वान बीक, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, पॉल वान मीकेरन

Captain:-  बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स

Vice Captain:- आदिल रशीद, लोगान वान बीक

इंग्लैंड और नीदरलैंड का फुल स्क्वॉड

इंग्लैंड:- जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, मोईन अली,  रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन

नीदरलैंड:-  स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वान मीकेरन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वान डर मर्व, लोगान वान बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी (विकेटकीपर), साकिब जुल्फिकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट