ICC WC 2023: भारत में खेले जा रहे वनडे के सबसे बड़े इवेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने पूरे चरम पर है। इस रोमांच में सबसे बड़ा तड़का लगाने के लिए भारत और पाकिस्तान की जंग तैयार है, जिस पर पूरे क्रिकेट जगत की नजरें बनी हुई हैं।
इस वर्ल्ड कप के हाई वॉल्टेज मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, और एक-दूसरे को मात देने के लिए बेकरार हैं। अहमदाबाद में होने वाले इस मैच के लिए लाखों क्रिकेट प्रशंसक इस मुकाबले का गवाह बनने जा रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा है। जिसमें फैंस को जबरदस्त रोमांच की उम्मीद है। इस हार्ड क्लेश की बात करें तो दोनों ही टीमें बहुत ही संतुलित और मजबूत दिख रही है।
लेकिन मेजबान भारत का पलड़ा यहां भारी रहने की संभावना है, क्योंकि उन्हें घरेलू कंडिशन में खेलना का फायदा मिलेगा, तो साथ ही उनके बल्लेबाज और गेंदबाज सभी फॉर्म में दिख रहे हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट
ये भी पढ़े- ICC WC 2023:पाकिस्तान-श्रीलंका मैच में हैरतअंगेज रिकॉर्ड्स, वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार हुआ ये कमाल
कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कईं चैनलों पर मैच का प्रसारण होगा। भारत की अलग-अलग भाषा में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल मैच लाइव प्रसारण करेंगे।
लेकिन सबसे ज्यादा फैंस हिंदी और अंग्रेजी भाषा को देखना चाहते हैं,तो हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मैच का मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
पिच एवं मौसम रिपोर्ट
Pitch Report:- अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच इस वर्ल्ड कप का दूसरा मैच होगा। यहां पर पिच के रवैये की बात करें तो इस पिच पर अक्सर ही बल्लेबाजों को फायदा मिलते देखा गया है।
लेकिन यहां शुरुआती कुछ ओवर्स में नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज विकेट निकाल सकते हैं, तो बाद में गेंद पुरानी होने पर स्पिनर्स को भी कुछ मदद मिल सकती है। शाम को ओस पड़के कारण यहां टॉस जीतने वाली टीम फील्डिंग करने का फैसला कर सकती है।
Weather Report:- अहमदाबाद में इन दिनों मौसम पूरी तरह से साफ हो चुका है। भारत-पाकिस्तान मैच के दिन आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा। जहां बारिश की कोई संभावना नहीं है। तो वहीं दिन में उमस रहेगी, लेकिन शाम होते-होते मौसम कुछ ठंड़ा होने लगेगा।
यहां रात में ओस पड़ेगी, उसका मैच में भी प्रभाव देखने को मिल सकता है। शनिवार को यहां पर अधिकतम 34 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्शियस रहेगा।
दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11
भारत:- रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान:- इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम(कप्तान), मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, साऊद शकील, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राउफ, हसन अली
भारत-पाकिस्तान मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान
Dream-11 Team:- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, हसन अली, जसप्रीत बुमराह, शाहीन शाह अफरीदी
Captain:- रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान
Vice Captain:- विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह
भारत और पाकिस्तान का फुल स्क्वॉड
भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
पाकिस्तान:- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमामउल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, साऊद शकील, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राउफ, हसन अली, उसामा मीर, वसीम जूनियर