ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ता जा रहा है। इस टूर्नामेंट में धमाकेदार और रोचक मुकाबलों के बीच अब सेमीफाइनल की रेस बहुत ही दिलचस्प हो गई है, जिसमें मंगलवार को सेमीफाइनल की रेस में मौजूद दो टीमें ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला है।

ICC WC 2023
AFG VS AUS (Source_Google)

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच मे दोनों ही टीमें जीत के इरादें से उतरेंगी। यहां ऑस्ट्रेलिया के लिए राह आसान नहीं होने वाली हैं, क्योंकि अफगानिस्तान ने कुछ टीमों को अपने प्रदर्शन से काफी बड़ा झटका दिया है। ऐसे में यहां भी रोमांचक मैच की उम्मीद की जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टक्कर

वानखेड़े में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। जहां एक तरफ पैट कमिंस एंड कंपनी यहां पर अफगानिस्तान को मात देकर सेमीफाइनल का टिकट तय करने के इरादें से उतरेगी, तो वहीं अफगानिस्तान भी चाहेगी कि वो यहां जीतकर पहली बार सेमीफाइनल की तरफ बढ़े।

अब तक ऑस्ट्रेलिया के 7 मैचों में 10 हो चुके हैं, तो वहीं अफगानिस्तान ने अपने 7 मैचों में 4 जीत दर्ज कर 8 अंक बटोर लिए हैं। जिसके बाद वो यहां जीत हासिल करने की ओर देख रही है।तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट

ICC WC 2023
AUS VS AFG (Source_Google.com)

ये भी पढ़े-IPL Auction 2024: कब और कहां होने जा रहा है आईपीएल ऑक्शन, तारीख हो गई तय, बीसीसीआई ने कर लिया रोड़मैप तैयार

कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कईं चैनलों पर मैच का प्रसारण होगा। भारत की अलग-अलग भाषा में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल मैच लाइव प्रसारण करेंगे।

लेकिन सबसे ज्यादा फैंस हिंदी और अंग्रेजी भाषा को देखना चाहते हैं,तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच को हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

पिच एवं मौसम रिपोर्ट

Pitch Report:-  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच में पिच कंडिशन की बात करें तो यहां पर एक बार फिर से हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकता है। इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए काफी मदद है, जो यहां आसानी से अच्छे रन बना सकते हैं।

वानखेड़े की सतह की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए बहुत ही अनुकूल होने के साथ ही यहां पर गेंदबाजी में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। बीच के ओवर्स में स्पिनर्स इस ट्रैक पर विकेट हासिल कर सकते हैं। लेकिन ज्यादातर बल्लेबाज ही हावी रह सकते हैं।

Weather Report:-  महाराष्ट्र के मुंबई में मौसम की बात करें तो यहां का मौसम अब ठंड़ा होने लगा है। यहां पर मंगलवार के दिन भले ही आसमान में बादल नजर आ सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में मैच बिना किसी खलल के पूरा होने की संभावना है।

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच में एक बेहतरीन रोमांच देखने को मिल सकता है। यहां पर अधिकतम 34 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्शियस रहेगा। मौसम इतना ज्यादा ठंडा नहीं दिख रहा है। ऐसे में ठोस विकेट पर अच्छे रन बन सकते हैं।

दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया:- डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), पैट कमिंस(कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा

अफगानिस्तान:- इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहीदी, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजल हक फारूकी

ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान

Dream-11 Team:- डेविड वॉर्नर, इब्राहिम जादरान,रहमत शाह, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, पैट कमिंस, एडम जाम्पा, फजल हक फारूकी

Captain:-  डेविड वॉर्नर, अजतुल्लाह उमरजई

Vice Captain:- एडम जाम्पा, स्टीवन स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का फुल स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया:- पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट

अफगानिस्तान:- शमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक, रियाज हसन