T20WC 2022: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का रोमांच अब सेमीफाइनल तक जा पहुंचा है, जहां बुधवार को इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। सिडनी में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी, जहां पाकिस्तान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंज को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया
इस मैच में पाकिस्तान ने पूरी तरह से डोमिनेट किया, जहां न्यूजीलैंड के फेवर में टॉस के अलावा कुछ भी नहीं आ सका। पहले तो पाक टीम ने कसी हुई गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को केवल 152 रन के स्कोर पर रोक लिया, जिसके बाद बल्लेबाजी में जबरदस्त दम दिखाते हुए 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी कर खड़ा किया 4 विकेट पर 152 रन का स्कोर
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने इस बड़े मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम को फिन एलन और डेवॉन कॉनवे पारी की शुरुआत देने उतरे, लेकिन फिन एलन 4 रन बनाकर पहले ही ओवर में चलते बने। इसके बाद कॉनवे और कप्तान केन विलियम्सन ने कुछ देर विकेट पर टिककर साझेदारी की, लेकिन टीम के 38 रन के स्कोर पर कॉनवे 21 रन बनाकर रनआउट हो गए। जिसके कुछ देर बाद फॉर्म में चल रहे ग्लेन फिलिप्स भी 6 रन बनाकर आउट हो गए।
कीवी टीम को 49 के स्कोर पर तीसरा झटका लगने के बाद कप्तान केन विलियम्सन ने डैरेल मिचेल के साथ शानदार बल्लेबाजी की। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले सेट होने के बाद अपनी टीम के लिए बड़े स्कोर का आधार तैयार किया। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 68 रन जोड़े।
डैरेल मिचेल-केन विलियम्सन ने खेली अच्छी पारी
17वें ओवर में विलियम्सन 42 गेंद में 46 रन की पारी खेल चलते बने। इसके बाद डैरेल मिचेल भी ज्यादा हाथ नहीं खोल सके, वहीं नए बल्लेबाज के रूप में आए जिमी नीशेम भी स्ट्रोक नहीं लगा सके और न्यूजीलैंड की टीम ने अंतिम 23 गेंद में केवल 35 रन ही जोड़े और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 152 रन का स्कोर बनाया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 2 और मोहम्मद नवाज ने 1 सफलता हासिल की।
पाकिस्तान के लिए बाबर-रिजवान जोड़ी चमकी
पाकिस्तान को 153 रनों का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में दो बड़े और आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पारी की शुरुआत करने पहुंचे। इन दोनों ही बल्लेबाजों पर स्कोर बनाने का दवाब था, लेकिन इस बड़े मंच पर दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना अनुभव दिखाया और कमाल की पारी खेली। बाबर और रिजवान पूरी तरह से लय में दिखे, बाबर ने इसी बीच अपनी फिफ्टी पूरी की। और पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़ डाले। इस स्कोर पर बाबर 42 गेंद में 53 रन की पारी खेल आउट हुए। लेकिन दूसरी ओर रिजवान जमे रहे। इसके बाद युवा बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस के साथ पारी को आगे बढ़ाते गए।
19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर पहुंचे फाइनल में
टीम के 132 रन के योग पर रिजवान 43 गेंद में 57 रन बनाकर चलते बने, लेकिन तब तक वो अपनी टीम को जीत के करीब ले आए। दूसरी ओर मोहम्मद हैरिस ने फिर से प्रभावित किया और 26 गेंद में 30 रन की पारी खेली। जीत से 2 रन की दूरी पर हैरिस आउट हुए। जिसके बाद शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने बचा हुआ काम 19.1 ओवर में पूरा कर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। कीवी के लिए 2 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने झटके वहीं 1 विकेट मिचेल सेंटनर के खाते में गया।
पाकिस्तान के कहां तो सेमीफाइनल में आने के लाले पड़े हुए थे, लेकिन इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने फाइनल में जगह बना ली। जहां उनका सामना गुरुवार को एडिलेड में होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच में जीतने वाली टीम के साथ 13 नवंबर को होगा।
दोनों ही टीमों इस तरह की रही प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड- केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलन, डेवॉन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, डैरेल मिचेल, जिमी नीशेम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्गुसन, ट्रेंट बोल्ट
पाकिस्तान– बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हैरिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस राउफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह