ICC Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट गलियारों में इस वक्त मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती के नाम की गूंज सुनाई दे रही है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने मौका मिलने पर जबरदस्त धमाल मचाया। उन्होंने अपनी फिरकी की तान पर जिस तरह से कीवी बल्लेबाजों को नचाया है। इसके बाद तो माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में उनका खेलना तय है।
चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में वरुण चक्रवर्ती की हुई थी सरप्राइज एन्ट्री
वरुण चक्रवर्ती इस चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखायी दे रहे हैं। यहां उनके लिए मौका बना और वो अप प्लेइंग-11 में भी जगह बनाने में कामयाब हो गए। लेकिन इस मिस्ट्रा स्पिन गेंदबाज को इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था। उन्हें जब इस टूर्नामेंट के लिए टीम सेलेक्शन किया गया तो उनका नाम 15 खिलाड़ियों में शुमार नहीं था। लेकिन आखिरी लिस्ट जारी होने से पहले वो शामिल कर लिए गए।
ये भी पढ़े-ICC Champions Trophy 2025 की वो 3 टीमें जिनका बिना जीत के ही सफर हुआ खत्म
क्यों हुई वरुण चक्रवर्ती की चैंपियंस ट्रॉफी में एन्ट्री?
भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में वरुण चक्रवर्ती की सरप्राइज एन्ट्री हुई। क्योंकि एक वक्त था जब टीम में यशस्वी जायसवाल चुने गए थे। यशस्वी भी इस इवेंट में खेलने के लिए तैयार थे। लेकिन तभी सेलेक्टर्स का मन बदला और अचानक ही यशस्वी जायसवाल को बिना किसी चोट का कोई और वजह के बाहर कर वरुण चक्रवर्ती को चुन लिया। आखिर वरुण की टीम में सरप्राइज एन्ट्री क्यों हुई। क्यों उन्हें अंतिम पलों में शामिल किया गया। इस बात का खुलासा खुद कप्तान रोहित शर्मा ने किया है।
रोहित शर्मा ने बतायी वरुण चक्रवर्ती को शामिल करने की इंपोर्टेंसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, “वरुण को लेकर हमें लगा कि हमें एक बल्लेबाज को ड्रॉप करना होगा क्योंकि हमने सोचा था कि इस टूर्नामेंट में केवल पांच मैच ही होंगे। इस बात की बेहद कम संभावना है कि ऐसे हालात में कोई बल्लेबाज चोटिल हो जाए। अगर कोई चोटिल हो जाता है तो आप बैक अप बुला सकते हैं। लेकिन वरुण के साथ हमें पता था कि टीम में बिना किसी चोट के उनके खेलने की संभावना है। इसी वजह से हमें टीम में चार स्पिनर्स रखे थे।“