ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब तीसरी बार जीतने में कामयाबी हासिल की। चैंपियंस ट्रॉफी के इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया पूरी तरह से अजेय साबित हुई और उन्होंने खिताब उठाकर ही दम लिया।
विजेता से लेकर उपविजेता और बाकी टीमों की प्राइज लिस्ट
इस मेगा इवेंट का समापन हो गया है। 19 फरवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 8 टीमों ने अपना सफर शुरू किया था। जिसे आखिर में भारत और न्यूजीलैंड ने खिताबी जंग में जगह बनायी और मेन इन ब्ल्यू ने अपना रूतबा बनाए रखा और टाइटल को हासिल किया। इस जीत के बाद अब फैंस में मन में सवाल होंगे कि विजेता टीम को कितनी प्राइज मनी मिली। तो वहीं उपविजेता और बाकी टीमों के हाथ में कितनी राशि आयी। साथ ही कौन रहा गोल्डन बैट और किसे मिला गोल्डन बॉल। चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं पूरी लिस्’
भारत- विनर प्राइज: 19.45 करोड़ रुपये
न्यूजीलैंड- रनरअप: 9.72 करोड़ रुपये
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका- सेमीफाइनलिस्ट: 4.86 करोड़ रुपये
अफगानिस्तान और बांग्लादेश- नंबर 5, नंबर 6: 3.04 करोड़ रुपये
पाकिस्तान और इंग्लैंड- नंबर 7, नंबर-8: 1.21 करोड़ रुपये
नोट: इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों को आईसीसी की तरफ से 1.08 करोड़ रुपये दिए गए तो वहीं मैच जीतने पर टीमों को एक मैच के 29.5 लाख रूपये दिए गए। इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की कुल विनिंग प्राइज की बात करें तो ये करीब 60 करोड़ रूपये थी।
गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल
गोल्डन बैट- रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इस बार के एडिशन में न्यूजीलैंड के युवा स्टार ऑलराउंर खिलाड़ी रचिन रवींद्र का जलवा पूरी तरह से छाया रहा। उन्होंने इस टूर्नामेंट में सिर्फ 4 मैच खेले। जिसमें 2 शतकों की मदद से 263 रन बनाए। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने साथ ही 3 विकेट भी झटके। उन्हें गोल्डन बैट या फिर यूं कहें कि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
गोल्डन बॉल- मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी फाइनल मैच में चोट की वजह से नहीं खेल सके। लेकिन इस कीवी खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी से विरोधी टीमों की नींद उड़ाए रखी। इस कीवी तेज गेंदबाज ने इस बार के टूर्नामेंट में 4 मैच खेले। जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा 10 विकेट झटके। उन्हें गोल्डन बॉल के अवार्ड से नवाजा गया।