ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का क्रेज अब फैंस के दिलों में चढ़ता जा रहा है। इस मेगा इवेंट के लिए इस वक्त एक के बाद एक टीमों के स्क्वॉड की घोषणा होती जा रही है। जिसमें अब टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही होने वाला है। लेकिन इससे ठीक पहले भारतीय टीम को एक करारा झटका लगा है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में लीग राउंड से बाहर होने की खबरें आ रही है।
3 गेंदबाज जो बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी में कर सकते हैं रिप्लेस
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सिडनी टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह को पीठ में जकड़न आ गई थी। जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर अस्पताल जाना पड़ा था। अब उनके चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज तक फिट होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। ऐसे में ये भारतीय टीम के लिए काफी बड़ा झटका है। बुमराह के पूरे टूर्नामेंट से भी बाहर होने की आशंका नजर आ रही है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं वो 3 गेंदबाज जो चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह को कर सकते हैं रिप्लेस।
ये भी पढ़े-रोहित, कोहली या धोनी नही, जसप्रीत बुमराह ने इस शख्स को बताया अपना फेवरेट कप्तान
1.प्रसिद्ध कृष्णा
टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुने गए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टेस्ट सीरीज के शुरुआती चारों मैचों में बाहर रहना पड़ा। लेकिन आखिरी टेस्ट मैच में जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्होंने जबरदस्त छाप छोड़ी और सिडनी में कमाल का प्रदर्शन किया। कर्नाटक के युवा प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें जसप्रीत बुमराह का एकदम सही रिप्लेसमेंट माना जा सकता है। जो चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह की जगह ले सकते हैं।
2. आकाश दीप
भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ समय से बंगाल के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने टेस्ट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने जिस तरह से टेस्ट फॉर्मेट में अपने आप को साबित किया है। उसे देखने के बाद अब उन्हें लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में मौका मिलना संभव दिख रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जैसे जसप्रीत बुमराह के बाहर होने की खबरें आ रही है। उसके बाद तो आकाश दीप के उनके स्थान पर चुने जाने की संभावना प्रबल हो गई है। ऐसे में उन्हें मौका मिल सकता है।
3 अर्शदीप सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भले ही वनडे और टेस्ट में मौका नहीं मिल पा रहा है। लेकिन इस खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जदरदस्त छाप छोड़ी है। अर्शदीप सिंह टी20 क्रिकेट में लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। तो साथ ही वो भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में भी कमाल कर रहे हैं। ऐसे में अर्शदीप सिंह के नाम पर चैंपियंस ट्रॉफी में विचार किया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद उनकी संभावना बढ़ गई है।