India vs England ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 सीरीज में इंग्लैंड को पटखनी देने के बाद अब वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों ही टीमों के बीच 6 फरवरी को 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने उतरेगी। जहां मेन इन ब्ल्यू को हॉट फेवरेट माना जा रहा है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय बाद खेलेंगे वनडे
नागपुर में होने वाले इस पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के फैंस की नजरें भारतीय क्रिकेट टीम के 2 सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होंगी। पिछले कुछ समय से अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली से इस सीरीज में फॉर्म में वापसी की उम्मीद की जा रही है। भारत के लिए पिछले करीब डेढ़ दशक से सबसे बड़े मैच विजेता रहे इन दोनों दिग्गजों का टीम के लिए फॉर्म में आना बहुत जरूरी है।
आखिरी बार करीब 6 महीने पहले श्रीलंका में खेला था वनडे
भारतीय टीम ने पिछले काफी समय से वनडे फॉर्मेट में नहीं खेला है। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी वक्त के बाद इस फॉर्मेट में खेलने उतरेंगे। क्या आप जानते हैं आखिरी बार हिटमैन और किंग कोहली वनडे फॉर्मेट में खेलने कब उतरे थे और आखिरी बार उन दोनों ने कितना स्कोर किया था। यानी उनका प्रदर्शन कैसा रहा था। तो चलिए हम आपको बताते हैं जब रोहित और विराट अपना आखिरी वनडे खेले तो उनका प्रदर्शन कैसा रहा था।
अपने आखिरी वनडे में कोहली ने 20 और रोहित ने 35 रन की पारी
टीम इंडिया के इन दोनों ही स्टार बल्लेबाजों ने अपना आखिरी वनडे मैच खेले काफी वक्त हो गया है। दोनों ने अंतिम बार श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2024 में वनडे मैच खेला था। 7 अगस्त के दिन कोलंबो में खेले गए इस आखिरी वनडे मैच में रोहित और कोहली दोनों खेले थे। इस मैच में जहां रोहित शर्मा ने 20 गेंद में 35 रन की तेज पारी खेली थी। तो वहीं विराट कोहली ने 18 गेंद में 20 रन बनाए थे। दोनों ही इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके। इस सीरीज की बात करें तो रोहित ने सीरीज में खेले 3 मैचों में 157 रन बनाए थे। वहीं विराट के बल्ले से 3 मैचों में सिर्फ 58 रन निकले थे।