Gautam Gambhir: साल 2024 ने अलविदा कह दिया है और 2025 के नए साल का नया सवेरा हो चुका है। इस नए साल पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक नई शुरुआत होने जा रही है। टीम इंडिया के लिए पिछले साल यानी 2024 का साल मिला-जुला रहा। जिसमें टीम के लिए राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के खत्म होने के बाद नए हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर ने कमाल संभाली और टीम इंडिया के लिए सफर को आगे बढ़ा रहे हैं।
गौतम गंभीर के लिए साल 2024 का सफर
गौतम गंभीर को जब टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया तो काफी ज्यादा उम्मीदें थी। उनके मार्गदर्शन में माना जा रहा था कि अब भारतीय क्रिकेट टीम में अलग ही स्तर देखने को मिलेगा। लेकिन साल 2024 खत्म होते-होते इस दिग्गज खिलाड़ी की देखरेख में टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रह सका। ये साल खत्म हो चुका है, ऐसे में चलिए देखते हैं कैसा रहा गौतम गंभीर के साथ टीम इंडिया का सफर
ये भी पढ़े- Team India: पुणे की हार ने गौतम गंभीर की कोचिंग पर लगाया एक और कलंक
उम्मीद के अनुसार नहीं रहा गौतम गंभीर का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने गौतम गंभीर के साथ जुलाई 2024 में श्रीलंका दौरे के साथ शुरुआत की थी। इस दौरे पर टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप जरूर किया, लेकिन इसके बाद भारत को श्रीलंका ने वनडे सीरीज में 3 मैच में 2-0 से हराकर भारत को बड़ा झटका दिया। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में लौट आयी है वहां पर नए सीजन की शुरुआत सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ की।
भारत को गंभीर के मार्गदर्शन में 5 टेस्ट में मिली हार, 3 में जीत
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और यहां गौतम गंभीर के साथ टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज में फिर से निराश होना पड़ा। जहां कीवी टीम ने भारत को घर में आकर 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में हारने पर मजबूर कर दिया और यहां टीम इंडिया को 0-3 से मात मिली और फिर से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा।
इसके बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर तो नहीं गए और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम का साथ दिया। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच तो टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में जीता, लेकिन इसके बाद एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में जहां हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं ब्रिस्बेन टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इस तरह से गंभीर के लिए ये साल बहुत ही खराब साबित हुआ।