IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी और फेवरेट टी20 क्रिकेट टीम इंडियन प्रीमियर लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बैन लगा हुआ है। वो सालों से इस मेगा इवेंट में नहीं खेल पा रहे हैं। बीसीसीआई के बैनर तले होने वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बाद अब एक इंग्लिश खिलाड़ी पर बोर्ड ने सख्त कदम उठाते हुए बैन करके हर किसी को चौंका दिया है।
हैरी ब्रूक को आईपीएल से नाम वापस लेने पर बीसीसीआई ने कर दिया 2 साल के लिए बैन
जी हां…आईपीएल के इस हाई प्रोफाइल लीग में अगले 2 साल के लिए इंग्लैंड के एक खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम में पिछले कुछ समय शानदार फॉर्म के साथ उभरते सितारें हैरी ब्रूक के आईपीएल 2025 से ठीक पहले अपना नाम वापस लेने पर बीसीसीआई ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें अगले 2 साल के लिए बैन कर दिया है और वो अब इस लीग में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
ये भी पढ़े- हैरी ब्रुक के बाद अब इस विदेशी खिलाड़ी ने छोड़ा दिल्ली कैपिटल्स का साथ, सीजन के पहले कुछ मुकाबले से हुआ बाहर
दिल्ली कैपिटल्स में चुने जाने के बावजूद हैरी ब्रूक ने खेलने से किया था इनकार
हैरी ब्रूक ने अभी 2 दिन पहले ही अचानक आईपीएल 2025 में खरीदें जाने के बावजूद अपना नाम वापस ले लिया था। उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक बड़ा दांव लगाकर खरीदा था। हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में अपने पाले में किया था। लेकिन इस लीग के 18वें एडिशन के शुरू होने के कुछ ही दिन पहले हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अपना पूरा ध्यान लगाने की बात कह कर नाम वापस ले लिया था।
बोर्ड ने नए नियम को लाकर ब्रूक पर लगाया बैन
बीसीसीआई ने इसी सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले एक नया नियम बनाया था। जिसके तहत ये तय किया गया था कि कोई भी विदेशी खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में किसी टीम के द्वारा खरीदें जाने के बाद अगर नाम वापस लेता है तो उसे 2 साल के लिए बैन लगाया जाएगा। इसी नियम में बीसीसीआई ने आगे बढ़ते हुए सख्त कदम उठाया और हैरी ब्रूक की 2 साल तक के लिए छुट्टी कर दी है। अब बोर्ड के इस फैसले के बाद खिलाड़ी लीग से अपना नाम वापस लेने के बारे में बहुत विचार करेंगे।