Home क्रिकेट IPL 2024 प्लेऑफ शुरू होने से पहले ही 1-2 नहीं बल्कि दर्ज़न...

IPL 2024 प्लेऑफ शुरू होने से पहले ही 1-2 नहीं बल्कि दर्ज़न भर विदेशी खिलाड़ियों ने खेलने से किया इनकार, KKR- RR जैसी फ्रेंचाइजी को लगा झटका

1891

IPL 2024 : आईपीएल 2024 के सीजन के प्लेऑफ स्टेज के मुक़ाबले 21 मई से खेले जाने वाले है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ स्टेज के लिए अब तक केवल कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने ही क्वालीफाई किया है लेकिन बचे हुए 3 स्पॉट के लिए अभी 6 टीमों के बीच में भयंकर लड़ाई देखने को मिल रही है.

IPL 2024

इसी बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी समेत बीसीसीआई (BCCI) को बड़ा झटका लगा है क्योंकि 1-2 नहीं बल्कि दर्ज़न भर विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल के प्लेऑफ स्टेज में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने से इनकार कर दिया है. विदेशी खिलाड़ी और उनके क्रिकेट बोर्ड के द्वारा लिए गए इस फैसले से कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को सबसे बड़ा झटका लगा है.

इंग्लैंड के 8 खिलाड़ियों ने किया वतन लौटने का फैसला

भारत में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का खेल खेला जा रहा है लेकिन आईपीएल 2024 के सीजन समाप्त होने के तुरंत बाद ही वेस्टइंडीज और अमेरिका के मैदानों पर टी20 सीरीज खेला जाने वाला है. जिसके चलते इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल इंग्लिश खिलाड़ियों को अपने वतन लौटने का फरमान जारी किया है. जिसके बाद कप्तान जोस बटलर, विल जैक्स, रीस टोप्ले इंग्लैंड के लिए रवाना भी हो गए है वहीं जॉनी बेयरस्टो, लिअम लिविंगस्टोन, सैम करन, फील साल्ट सुर मोईन अली जल्द ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते है.

यह भी पढ़े : साउथ अफ्रीका के लिए आई बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर टीम ने मिलाया इस देश से मिलाया हाथ

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी भी प्लेऑफ खेलने से कर सकते है इनकार

इंग्लैंड के अलावा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से पहले वेस्टइंडीज और अमेरिका के बीच में भी 3 टी20 मुक़ाबले की सीरीज होनी है. जिसकी शुरुआत 25 मई से होने वाली है. अभी तक वेस्टइंडीज या साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ स्टेज के लिए किसी टीम स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है लेकिन अगर ऐसा होता है और उनमें आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों का भी नाम शामिल होता है तो उससे आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन की टॉप टीमें कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स से सबसे अधिक नुकसान हो सकता है क्योंकि इनकी टीमों में इन दोनों देशो से आए विदेशी खिलाड़ी शामिल है.

यह भी पढ़े : आईपीएल 2024 के साथ केएल राहुल ही नहीं, इन 2 कप्तानों की भी कप्तानी से हो सकती है छुट्टी