T20 World Cup 2024 : मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट की नज़र आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन पर है लेकिन जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होने वाला है. जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अपनी रूप देना शुरू कर दिया है लेकिन मौजूदा टी20 वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने से पहले ही काफी बड़ा झटका लग गया है.

T20 World Cup 2024

ऐसा इसलिए है क्योंकि इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान ने इस कारण के चलते वर्ल्ड कप में भाग लेने से इंकार कर दिया है. जिससे इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारी नुकसान हो सकता है और इंग्लैंड की टीम का तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह सकता है.

बेन स्टोक्स ने इस कारण के चलते वर्ल्ड कप में खेलने से किया इंकार

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने हाल ही इंग्लिश मीडिया में अपने बयान में बताया कि

“वो इंग्लैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट में एक अच्छे ऑलराउंडर की भूमिका निभाना चाहते है लेकिन मौजूदा समय में उनकी फिटनेस उन्हें मैदान पर एक ऑलराउंडर के रूप में खेलने से रोकती है. जिसके चलते वो अपनी फिटनेस पर काम करना चाहते है”

यह भी पढ़े : CSK के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, IPL 2024 के बाद इस टी20 लीग में दिखाई दे सकते है धोनी

वर्ल्ड कप छोड़ डरहम के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) जून 2024 के महीने में इंग्लैंड के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भाग न लेकर अपने क्लब डरहम के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे और अपनी गेंदबाज़ी पर काम करेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का वर्ल्ड कप 2023 के बाद घुटनों की सर्जरी हुई थी. जिसके चलते बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भारत के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में गेंदबाज़ी कर में समर्थ नहीं थे और केवल सीरीज के आखिरी मुक़ाबले में गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई दिए थे.

यह भी पढ़े : मयंक यादव ने RCB के खिलाफ खेलते हुए रचा इतिहास, IPL में ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी