ENG vs SA: मैदान में आई इंग्लैंड की सुनामी, टी20I रचा इतिहास, टीम इंडिया के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

ENG vs SA T20 International: जब से क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड ने अपनी बैटिंग स्टाइल में बदलाव किया है, उसके बाद से ही वो वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे खूंखार बैटिंग यूनिट के रूप में स्थापित हो चुकी है। इंग्लिश टीम अपने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है, जिसका उन्होंने एक और तगड़ा उदाहरण पेश करते हुए वर्ल्ड क्रिकेट को हैरत में डाल दिया। जब भारत में शुक्रवार की रात को लोग सो रहे थे, उस वक्त इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों का मैनसेस्टर में जबरदस्त बंवडर देखने को मिला।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में रनों का सैलाब देखने को मिला। इस मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों ने रनों की सुनामी करते हुए 30 चौकों और 18 छक्कों से रिकॉर्डतोड़ स्कोर बना डाला और इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के नायाब रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर डाला।

ये भी पढ़े- IND vs ENG:  इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा की, लियाम डॉसन को मिला मौका

इंग्लैंड ने रचा इतिहास, टी20I में किया 300 रन का कारनामा

जी हां… दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच हारने के बाद इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में बहुत ही खतरनाक बल्लेबाजी की। अपने बैजबॉल अंदाज के लिए पहचान बना चुके इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस मैच में हैरतअंगेज बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 304 रनों का एवरेस्ट से भी ऊंचा स्कोर खड़ा कर डाला। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम टी20 इंटरनेशनल में आईसीसी की फुल मेंबर टीमों में 300 रन बनाने का कारनामा करने वाली इकलौती टीम बन गई। इसके साथ ही इंग्लिश टीम ने भारत के पिछले साल खड़े किए गए 297 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों का बवंडर

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। तब उन्हें सपने में भी ऐसी अनहोनी होने का आभास नहीं था कि आज इंग्लैंड कुछ और सोचकर मैदान में उतरा है। जोस बटलर और फिल साल्ट ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में प्रोटियाज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और सिर्फ 8वें ओवर में ही स्कोर बोर्ड पर 126 रन टांग दिए। बटलर फुल जोश में दिखे और उन्होंने सिर्फ 30 गेंद में 8 चौके और 7 छक्कों से 83 रन कूटे। इसके बाद फिल साल्ट लगातार साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते रहे और उन्होंने आखिर तक रहते हुए 15 चौके और 8 छक्कों से 60 गेंद में 141 रन बनाए। उन्होंने सिर्फ 39 गेंद में अपना शतक पूरा किया।

304 का स्कोर खड़ा करने के बाद दक्षिण अफ्रीका को दी 146 रन से मात

वहीं जैकब बैथल 14 गेंद 26 रन और कप्तान हैरी ब्रूक ने 21 गेंद में 41 रन बनाकर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 304 रन तक पहुंचा दिया। इसके बाद साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ज्यादा कुछ खास नहीं करने दिया और पूरी टीम को 16.1 ओवर में 158 रन के स्कोर पर आउट कर 146 रनों की शानदार जीत हासिल की। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में भी 1-1 से बराबरी कर ली।