INDIAN TEAM: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में हॉट फेवरेट के रूप में देखी जा रही टीम इंडिया को खाली हाथ रहना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए इस मेगा इवेंट में हर किसी को रोहित शर्मा एंड कंपनी से टाइटल की उम्मीद थी। मैन इन ब्लू के 15 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने की आस थी, लेकिन इस सपने को पूरा करने में रोहित शर्मा भी नाकाम रहे और 2007 में जीते टी20 विश्व कप के बाद से ये इंतजार और भी ज्यादा लंबा हो गया है।
टी20 में रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की तैयारी
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की हार के बाद जहां बीसीसीआई ने सेलेक्शन कमेटी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, वहीं अब कप्तानी से रोहित शर्मा की छुट्टी करने की भी तैयारी कर ली है। टी20 फॉर्मेट में बीसीसीआई एक नए कप्तान और नए कोच की प्लानिंग बना रहा है।
रोहित नहीं तो कौन होगा अगला कप्तान?
आईपीएल के इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तान के रूप में अपने आपको स्थापित कर चुके रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जबरदस्त कप्तानी का नजारा पेश किया है, लेकिन इस मेगा टूर्नामेंट का उनकी कप्तानी का जादू पूरी तरह से फिका नजर आया। जिसके बाद अब बीसीसीआई 2024 के टी20 विश्व कप की तैयारी को देख रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा की टी20 फॉर्मेट से कप्तानी से छुट्टी कर एक नए कप्तान बनाने की योजना बना रहा है, जो 2 साल के बाद होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम को लीड करने के लिए तैयार रहे। अब सवाल ये आता है कि रोहित शर्मा नहीं तो कौन है टी20 फॉर्मेट में कप्तानी का सही विकल्प?
हार्दिक पंड्या को माना जा रहा है कप्तानी का प्रबल दावेदार
टीम इंडिया के इस दिग्गज को टी20 फॉर्मेट से कप्तानी से हटाकर वैसे हार्दिक पंड्या का कप्तानी देने का विचार किया जा रहा है। रेस में बड़ौदा के इस स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी का नाम सबसे आगे तो चल रहा है, लेकिन क्या वो टीम इंडिया की कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं, ये सबसे बड़ा सवाल हो जाता है।
आईपीएल के 15वें सीजन में नई टीम गुजरात टाइटंस को पहली बार में ही अपनी कप्तानी में खिताब दिलाने के बाद हार्दिक पंड्या मजबूत दावेदार दिख रहे हैं। उन्हें इसके बाद टीम इंडिया की कुछ सीरीज में कप्तानी करने का भी मौका मिल चुका है।
इस पर भी एक नजर डाले: आईपीएल 2023- वो 3 टीमें जो रवीन्द्र जडेजा को ट्रांसफर विंडो के जरिए कर सकती हैं टारगेट
क्या हार्दिक पंड्या हैं सही विकल्प?
गुजरात को चैंपियन बनाने के बाद तो कई क्रिकेट पंडित हार्दिक पंड्या को कप्तानी देने की बात कर रहे हैं। इन क्रिकेट एक्सपर्ट्स को हार्दिक में एक बेहतरीन कप्तान नजर आ रहा है, लेकिन यहां अगर सही रूप से आकलन करें तो हार्दिक को अभी टीम इंडिया की कप्तानी देना जल्दबाजी होगी। किसी भी खिलाड़ी की एक आईपीएल में कप्तानी देखकर उनकी काबिलियत का अंदाजा लगाना बिल्कुल भी सही नहीं है, क्योंकि आईपीएल एक अलग स्तर हैं, जहां एक कप्तान पर इंटरनेशनल क्रिकेट जैसा दबाव नहीं होता है, लेकिन वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में करोड़ो फैंस की उम्मीदों के साथ ही क्वालिटी टीमों से सामना होता है, जहां पर दबाव झेलना इतना आसान नहीं है। ऐसे में हार्दिक से भी बेहतर विकल्प मौजूद है।
केएल राहुल और शिखर धवन हो सकते हैं हार्दिक से बेहतर विकल्प
अब हार्दिक नहीं तो कौन ये भी एक सवाल है, तो अगर देखा जाए तो हाल फिलहाल टीम के पास केएल राहुल और शिखर धवन जैसे दो अच्छे कप्तानी विकल्प हैं।
राहुल टीम इंडिया के हैं सबसे अहम खिलाड़ी
जिसमें सबसे पहले हम केएल राहुल पर थोड़ा नजर डालते हैं, राहुल आज के समय टीम इंडिया की सबसे मजबूत कड़ी में से एक हैं, जो तीनों ही फॉर्मेट में अहम खिलाड़ी हैं। वैसे तो राहुल ही रोहित के बाद कप्तानी के दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन हार्दिक के खुद के प्रदर्शन और गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने की वजह से उनका दावा कम कर दिया। सही मायनों में तो इस स्टाइलिश बल्लेबाज में कप्तानी के सभी गुण हैं। वो पिछले 3 सीजन से आईपीएल में लगातार कप्तानी कर रहे हैं, वहीं समय-समय पर टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए भी दिखे हैं, सबसे खास बात ये है कि उनमें कप्तानी का उनकी बल्लेबाजी पर नहीं दिखता है, जो हम आईपीएल में देखते आ रहे हैं। ऐसे में 2024 के लिए कप्तान को तैयार करना है तो राहुल पर ही भरोसा जताए।
धवन भी कप्तानी संभालने के काबिल
अब रही बात धवन की तो वो भले ही इस समय भारत की टी20 टीम से बाहर हैं। लेकिन वो एक कमाल के बल्लेबाज हैं। पिछले कुछ सालों में इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा कंसिस्टेंट की बात करें वो ही रहे हैं, जिन्होंने लगातार रन बनाए हैं। वहीं पंजाब किंग्स ने भी इस बार फिर से उन्हें कप्तानी देकर टीम को लीड करने का मौका दिया है। उन्हें भारतीय टीम के लिए भी वनडे में कप्तानी मिलती रही है, जिसमें उन्होंने बेहतरीन कप्तानी की है। ऐसे में अभी से ही 2024 के लिए उन्हें कप्तानी देकर तैयार किया जा सकता है।