Home क्रिकेट जयसवाल के खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा कर सकते है बड़ा...

जयसवाल के खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा कर सकते है बड़ा फैसला, पंजाब के इस शेर को टी20 वर्ल्ड कप में दे सकते ओपनिंग करने का मौका

49036

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन समाप्त होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए सिलेक्शन कमेटी 1 मई तक टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान कर सकती है.

T20 World Cup 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने से पहले यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड में पक्का माना जा रहा था लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) बिलकुल भी फॉर्म में नहीं दिखाई दे रहे है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए अपने सलामी बल्लेबाज़ के रूप में पंजाब से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस खिलाड़ी को मौका देते हुए नज़र आ सकते है.

यशस्वी जायसवाल की जगह अभिषेक शर्मा को मिल सकता है मौका

राजस्थान रॉयल्स (RR) से आईपीएल 2024 के सीजन में खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने अब तक खेले 5 मुक़ाबलों में मात्र 63 रन बनाए है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा उनकी जगह पर घरेलू क्रिकेट में पंजाब की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा को मौका दे सकते है. अभिषेक शर्मा की बात करें तो आईपीएल क्रिकेट में यह युवा बल्लेबाज़ सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से खेलते हुए नज़र आ सकते है.

यह भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन करेगा विकेटकीपिंग? खुद कप्तान ने इशारों ही इशारों में इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर

आईपीएल 2024 में शानदार है अभिषेक शर्मा के आंकड़े

आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने आक्रामक बैटिंग से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. उन्होंने अब तक खेले पांच आईपीएल मैच में 35.40 की औसत और 208.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 177 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन अब तक अपने बल्ले से 14 चौके और 16 छक्के लगाए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभिषेक शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने साथ ओपनिंग करने का मौका दे सकते है.

यह भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी आई खुशखबरी, वर्ल्ड कप में मैच विनर साबित होने वाले गेंदबाज ने की चोट से वापसी