Home क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन करेगा विकेटकीपिंग? खुद कप्तान ने इशारों...

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन करेगा विकेटकीपिंग? खुद कप्तान ने इशारों ही इशारों में इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर

136912

T20 World Cup 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के बाद टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भाग लेना है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का चयन आने वाले दिनों में हो सकता है लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर क्रिकेट समर्थकों के द्वारा कई तरह के सवाल पूछे जा रहे है.

T20 World Cup 2024

जिनमें से एक आम सवाल यह है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ का रोल कौन निभाते हुए नज़र आएगा? ऐसे में हाल ही में इंग्लैंड के कप्तान ने इशारों ही इशारों में इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ को टीम इंडिया (Team India) का सबसे बड़ा मैच विनर बता दिया है.

इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के कप्तान ने बताया सबसे बड़ा मैच विनर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को साल 2019 में अपनी कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान ओएन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर में से एक माना है. उनके अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने वाले स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर ऋषभ पंत को मौका देना चाहिए.

यह भी पढ़े : किसी काम का नहीं है आईपीएल 2024, टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसे हो रहा टीम इंडिया का चयन

IPL 2024 के सीजन में ऋषभ पंत की दमदार वापसी

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के साथ क्रिकेट फील्ड पर 15 महीनों के बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन में अब तक खेले 5 मुक़ाबलों में 2 अर्धशतकीय पारी खेली है. ऐसे में सिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खेलने दे सकती है.

2021 और 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी खेल चूके है पंत

ऋषभ पंत की बात करें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में दो वर्ल्ड कप खेले है. साल 2021 और साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी ऋषभ पंत टीम स्क्वाड में शामिल थे. ऐसे में अगर जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खेलने का मौका मिलता है तो यह विकेटकीपर बल्लेबाज़ अपना तीसरा टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नज़र आ सकता है.

यह भी पढ़े : IPL 2024 में फिसड्डी साबित हो रहा टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज, टी20 वर्ल्ड कप के लिए बुमराह के जोड़ीदार बनने पर उठ रहा है बड़ा सवाल