Team India: टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी इस समय दुनिया में मौजूद अलग-अलग जगहों पर छुट्टियां मना रहे है लेकिन दूसरी तरफ जो भारतीय खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है वो घरेलू क्रिकेट में जमकर मेहनत करते हुए नजर आ दे है.
इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसी स्टार खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे जिन्हे 7 साल से इंटरनेशनल लेवल पर एक भी मुकाबला खेलने का मौका नही मिला है लेकिन हाल ही में उसी स्टार खिलाड़ी ने मैदान पर अपने बल्ले का दम दिखाते हुए बेहद से जोर से सेलेक्टर्स का दरवाजा खटखटाया है.
करुण नायर को पिछले 7 साल से नही मिला खेलने का मौका
करुण नायर (Karun Nair) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए व्हाइट बॉल फॉर्मेट में अपना डेब्यू साल 2016 में किया था. टेस्ट क्रिकेट में करुण नायर ने एक पारी में तिहरा शतक भी जड़ा था लेकिन उसके बाद कुछ मुकाबलों में मौका मिलने के बाद करुण नायर (Karun Nair) को साल 2018 के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम स्क्वॉड में चुना गया था लेकिन उसके बाद से उन्हें कभी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नही मिला.
यह भी पढ़े: मोहम्मद शमी को लेकर आया बड़ा अपडेट, वर्ल्ड कप फाइनल के बाद इस टीम से खेलेंगे पहला मुकाबला
महाराजा टी20 कप में करुण नायर ने जड़ा तूफानी शतक
महाराजा टी20 में करुण नायर (Karun Nair) मैसूर वॉरियर्स के लिए कप्तान की भूमिका निभा रहे है. मंगलौर ड्रैगंस के खिलाफ हाल ही में हुए मुकाबले में करुण नायर ने सिर्फ 48 गेंदों में ही 124 रन जड़ दिए. जिसमें करुण नायर के बल्ले से 13 चौके और 9 छक्के भी शामिल थे. करुण नायर (Karun Nair) की इसी कप्तानी पारी की मदद से मैसूर वॉरियर्स ने मंगलौर ड्रैगंस को 26 रनों से मात देकर मुकाबला अपने नाम किया.
टेस्ट क्रिकेट में मिल सकता है मौका
टीम इंडिया (Team India) टेस्ट क्रिकेट में इस समय चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के रिप्लेसमेंट की तलाश में है. ऐसे में करुण नायर (Karun Nair) अगर रणजी ट्रॉफी के इस सीजन बल्ले से काफी कामयाब रहते है तो सलेक्शन कमेटी आगे वाले दिनों में उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में कमबैक करने का मौका दे सकती है.
यह भी पढ़े: बर्बादी के करीब पहुंचा इस देश का क्रिकेट, बोर्ड में मौजूद दिग्गज ने अचानक दिया इस्तीफा