Home क्रिकेट डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया से हुए बाहर,...

डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया से हुए बाहर, अब इंग्लैंड में शतक जड़, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए ठोकी दावेदारी

121

Team India: भारतीय युवा स्टार बल्लेबाज जिन्होंने हाल ही में अपने इंटरनेशनल डेब्यू पर दमदार खेल का प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बावजूद उन्हें लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. जिस कारण से अब वो युवा बल्लेबाज इस समय इंग्लैंड में जाकर अपने बल्ले से कठिन कंडीशन में रन बनाकर बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहा है. अगर आप भी जानना चाहते है कि वो युवा बल्लेबाज कौन है? तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को देखना चाहिए.

Team India

साई सुदर्शन ने काउंटी क्रिकेट में अपनी टीम के लिए खेली शतकीय पारी

Team India

साई सुदर्शन (Sai Sudharshan) काउंटी क्रिकेट के इस सीजन में सरे का प्रतिनिधित्व कर रहे है. सरे के लिए हाल ही में साई सुदर्शन ने नॉटिंघमशर के खिलाफ शतकीय पारी खेली. उससे भी दिलचस्प बात यह रही है कि नॉटिंघमशर के खिलाफ यह पारी साई सुदर्शन ने बतौर ओपनर नहीं बल्कि नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए खेली.

साई सुदर्शन की इस पारी की मदद से सरे की मुकाबले में खेली अपनी पहली पारी में 525 रन बना दिए थे. साई सुदर्शन (Sai Sudharshan) की बात करें तो उन्होंने अपनी पारी में 178 गेंदों पर सामना करते हुए 105 रनों की पारी खेली. इस पारी में साई सुदर्शन के बल्ले से 10 चौक और 1 छक्का भी निकला था.

यह भी पढ़े: साउथ अफ्रीका छोड़ इंग्लैंड के लिए खेलते दिखाई दिए जैक कैलिस, टेस्ट में जड़ा टी20 स्टाइल शतक

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए शतक जड़ सुदर्शन ने ठोकी दावेदारी

साई सुदर्शन (Sai Sudharshan) ने काउंटी क्रिकेट में मुश्किल कंडीशन में खेलते हुए सरे के लिए शतकीय पारी खेली है. ऐसे में चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर उन्हें बतौर थर्ड ओपनर के रूप में बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड में मौका दे सकते है. अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब साई सुदर्शन (Sai Sudharshan) टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया से कॉल- अप आएगा.

यह भी पढ़ें: भारत पहुंची अफगानिस्तान क्रिकेट टीम, 19 तारिख को बांग्लादेश से नहीं बल्कि 9 सितम्बर से होगा मैच