Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कारवां शुरू होने में अब गिनती के दिन बचे हैं। पाकिस्तान की मेजबानी में इस मेगा इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के अपने सभी मैच यूएई के दुबई में खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जहां उन्हें इस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
मेन इन ब्ल्यू में सीनियर और जूनियर स्टार खिलाड़ियों का शानदार संयोजन नजर आ रहा है। इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। भारत के लिए पिछले कई सालों से खेल रहे कुछ खिलाड़ी इस बार टीम में खिताब से कम कुछ मंजूर नहीं करेंगे। क्योंकि इन कुछ खिलाड़ियों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है। तो चलिए आपको टीम इंडिया के वो 3 खिलाड़ी बताते हैं जिनके लिए ये आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है।
3. रवींद्र जडेजा
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पिछले करीब डेढ दशक से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। रवींद्र जडेजा ने इस दौरान अब तक अपने करियर में टी20 वर्ल्ड कप से लेकर वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जैसे कई आईसीसी इवेंट खेल चुके हैं। जडेजा एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार है। लेकिन ये उनका आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है। वो अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। ऐसे में लगता नहीं है कि 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक वो खेल पाएंगे।
2 विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काफी सालों से खेल रहे हैं। वो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा नाम कर चुके हैं। रिकॉर्ड के शहंशाह माने जाने वाले विराट कोहली 2008 से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं और वो तीनों ही फॉर्मेट में अहम योगदान दे चुके हैं। अब विराट कोहली एक बार फिर से आईसीसी के बड़े इवेंट में खेलने को तैयार है। लेकिन किंग कोहली के लिए इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकती है। क्योंकि विराट कोहली के साथ अब उम्र में फॉर्म दोनों उन्हें आने वाले आईसीसी टूर्नामेंट तक शायद ही गवाही देंगे।
1 रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी काफी अहम होने जा रही है। क्योंकि हिटमैन के लिए बतौर कप्तान ही नहीं बल्कि बतौर खिलाड़ी भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का इवेंट आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकते हैं। 38 साल के होने वाले रोहित शर्मा के लिए अब अगले 2 या 3 साल तक खेलना मुश्किल ही दिख रहा है। ऐसे में वो 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही अलविदा कह सकते हैं।