Home क्रिकेट Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में रोहित-विराट के...

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में रोहित-विराट के साथ इन खिलाड़ियों का नाम तय, जानें कैसा हो सकता है स्क्वॉड

6774

Champions Trophy 2025: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब को अपने नाम करने के बाद अब टीम इंडिया के लिए अगला बड़ा मिशन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी होने जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब फैंस को भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। अगले साल फरवरी-मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया हॉट फेवरेट के रूप में उतरेगी।

Champions Trophy 2025
Team India

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड

मिना वर्ल्ड कप के नाम से जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कौन करेगा, इसे लेकर तो बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है। जिसमें रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे। ऐसे में अब इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे। कौन होंगे वो खिलाड़ी जो टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा बन सकते हैं। इस पर भी फैंस की नजरें होंगी। तो चलिए आपको हम इस आर्टिकल में बताते हैं वो 15 खिलाड़ी जो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हो सकते हैं हिस्सा

Champions Trophy 2025
Team India

ये भी पढ़े-Fastest T20i Century for India:टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 सबसे तेज शतक, इन दिग्गजों के साथ जुड़ा अभिषेक शर्मा का नाम

रोहित, विराट, सूर्या हार्दिक जैसे दिग्गजों का नाम है तय

50 ओवर्स के इस टूर्नामेंट में टी20 की चैंपियन टीम के कईं खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। जिसमें अगर भारत की संभावित स्क्वॉड की बात करें तो इसमें कप्तान रोहित शर्मा का नाम तो तय है, उनके साथ ही टीम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों का स्थान तय है। इसके अलावा युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल को भी मौका मिलना तय माना जा रहा है। तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का स्थान भी फिक्स है।

केएल राहुल-श्रेयस अय्यर की होगी वापसी

टीम इंडिया के स्क्वॉड में इन दिग्गजों के अलावा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार बल्लेबाजों की वापसी भी तय है। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने वनडे वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। टीम इनके साथ ही रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी मौका मिलना तय है, ये दोनों ही खिलाड़ी टीम के लिए स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका अदा करेंगे। इसके साथ ही कुलदीप यादव के रूप में टीम के पास प्रमुख स्पिन गेंदबाज होगा।

वहीं अगर तेज गेंदबाजी ब्रिगेड की बात करें तो इसमें जसप्रीत बुमराह भारत की गेंदबाजी लाइनअप को लीड करने वाले हैं। इनका साथ देने के लिए युवा स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह होंगे। इनके साथ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का भी साथ होगा। ऐसे में गेंदबाजी आक्रमण भी काफी अच्छा दिख रहा है।  

ये भी पढ़े- T20 International Debut: 4 भारतीय बल्लेबाज जो अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में नहीं खोल सके खाता, अभिषेक शर्मा का भी जुड़ा नाम

भारत का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह