Champions Trophy 2025: विश्व क्रिकेट में करीब 8 साल बाद एक बार फिर से मिनी वर्ल्ड कप की वापसी होने जा रही है। मिनी वर्ल्ड कप यानी चैंपियंस ट्रॉफी, जहां विश्व क्रिकेट की कुछ बेहतरीन टीमें आमने-सामने होती है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी इस बार पाकिस्तान (Pakistan Cricket Board) के हाथों में है और अगले साल 19 फरवरी से इस मेगा इवेंट का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा।
आईसीसी चैपिंयंस ट्रॉफी 2025 से 2 वर्ल्ड चैंपियन टीमें हैं बाहर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी होने वाली इस चैंपियंस ट्रॉफी में वर्ल्ड क्रिकेट टीम 8 बेस्ट टीमें शिरकत करने जा रही है, जिसमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं। इन 8 टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनने की जंग होगी। अगर आपने इस टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों के नामों पर गौर किया होगा तो आपको 2 वर्ल्ड चैंपियन टीमें नजर नहीं आ रही होगी।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी 2 बड़ी टीमें नहीं खेलेंगी मिनी वर्ल्ड कप
जी हां…. 2 बड़ी टीमें जिन्होंने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप दोनों इवेंट अपने नाम किए हैं। ये टीमें वेस्टइंडीज और श्रीलंका की हैं, जिन्हें इस बार हम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं देख पाएंगे। जो 8 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं, उन्होंने तो इस मेगा इवेंट में क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन वहीं 2 बार की वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन और 2 बार की टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज के अलावा 1-1 बार वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी श्रीलंका क्रिकेट टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज को क्यों नहीं मिला चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट?
मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट में श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें नहीं हैं, ये तो आपने जान लिया, चलिए आपको बताते हैं ये दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा क्यों नहीं ले रही है? दोनों ही टीमों को क्वालीफाई होने का मौका नहीं मिला, क्योंकि इन दोनों ही टीमों को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2023 में टॉप-8 में जगह नहीं मिल पायी। आईसीसी के नियम के हिसाब से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्वालीफाई करने के लिए अंक तालिका में टॉप-8 में रहना जरूरी था। जो ये दोनों टीमें नहीं कर सकी।