Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का काउंट डाउन चल रहा है। जिसे शुरू होने में अब करीब एक हफ्ते का वक्त बचा है। पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहे इस मेगा इवेंट की सबसे हॉट फेवरेट टीम में से एक भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस महाकुंभ से करीब 7 दिन पहले बीसीसीआई ने नए सिरे से स्क्वाड जारी किया है। जिसमें टीम इंडिया का मैच विनर खिलाड़ी बाहर हो चुका है। तो वहीं एक 23 साल के होनहार खिलाड़ी को शामिल कर दिया गया है।
जसप्रीत बुमराह अनफिट घोषित, चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड से बाहर
जी हां… बुधवार 11 फरवरी को देर रात बीसीसीआई ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी करे स्क्वाड में बदलाव करते हुए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अनफिट होने के चलते बाहर होने की पुष्टी कर दी है। बोर्ड ने बताया है कि जसप्रीत बुमराह चोट से जूझ रहे हैं और वो पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे।
हर्षित राणा को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका, सिराज का वापसी का टूटा सपना
ऐसे में टीम के 15 सदस्यीय दल में इस स्टार खिलाड़ी की जगह 23 साल के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल कर लिया गया है। दिल्ली के इस युवा खिलाड़ी ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए वनडे मैच में डेब्यू किया और कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। हर्षित राणा के सेलेक्शन होने के साथ ही मोहम्मद सिराज का फिर से टीम में वापसी करने के सपनों को करारा झटका लगा है। सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया था।
ये भी पढ़े- Rohit Sharma: अहमदाबाद वनडे में रोहित शर्मा कर सकते हैं बड़ा कीर्तिमान, कई दिग्गजों को कर देंगे पीछे
आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के दौरान पीठ में चोट लग गई थी। जिसके बाद से ही उन्हें तकलीफ में देखा जा रहा था। वो एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं लेकिन वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो सके।
भारतीय टीम का संशोधित स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा