T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत 1 जून से होने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें हिस्सा ले रही है लेकिन उसके बावजूद क्रिकेट समर्थकों के बीच में 9 जून को होने वाले इंडिया और पाकिस्तान के मुक़ाबले पर है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में खेलने से पहले ही पाकिस्तान टीम को काफी बड़ा झटका लग गया है. जिसके बाद कई क्रिकेट समर्थक सोशल मीडिया पर ऐसा कहते हुए नज़र आ रहे है कि अब कैसे 9 जून को पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम का सामना कर पाएगी?
पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप तैयारियों को लगा बड़ा झटका
पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर 4 टी20 मुक़ाबले खेल रही है. 4 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज में से 3 मुक़ाबले खेले जा चूके है लेकिन इंग्लैंड में बारिश के चलते 3 में 2 मुक़ाबले पूरी तरह से रद्द हो गए है. ऐसे में बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता ही नहीं कर पा रही है.
9 जून को इंडिया के खिलाफ होने है महा-मुक़ाबला
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 9 जून को न्यूयोर्क के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ टी20 महा-मुक़ाबला खेलना है. 9 जून को भारतीय टीम के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले से पहले से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म अपनी टीम में मौजूद सभी खिलाड़ियों को किस तरह से मैच प्रैक्टिस देते है यह देखने लायक बात होगी?
यह भी पढ़े : 293 दिनों के बाद टीम इंडिया के खेलता नजर आएगा यह खिलाड़ी, वापसी के लिए लंबे समय से कर रहा था इंतजार