टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, दिग्गज ऑलराउंडर पहले मुक़ाबले में नहीं करा पाएंगे गेंदबाज़ी

T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने में अब चंद घंटो का समय बाकि है लेकिन उससे पहले ही साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लग गया है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि टीम स्क्वाड में शामिल दिग्गज ऑलराउंडर वर्ल्ड कप के पहले मुक़ाबले में गेंदबाज़ी कर पाने में असक्षम रहेंगे.

पहले मुक़ाबले में गेंदबाज़ी से कंट्रीब्यूट नहीं कर पाएंगे कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी करने वाले मिच मार्श मौजूदा समय में अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी से ग्रस्त है. ऐसे में अब यह लगभग तय हो गया है कि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया में ओमान के खिलाफ होने मुक़ाबले में मिच मार्श (Mitch Marsh) गेंदबाज़ी से कुछ भी कंट्रीब्यूट नहीं कर पाएंगे. ओमान के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप में मिच मार्श एक बैटर के तौर पर खेलते हुए नज़र आएंगे.

यह भी पढ़े : 293 दिनों के बाद टीम इंडिया के खेलता नजर आएगा यह खिलाड़ी, वापसी के लिए लंबे समय से कर रहा था इंतजार

मार्श चौथी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप

साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup)जितवाने के बाद से लेकर अब तक मिच मार्श (Mitch Marsh) सीनियर लेवल पर हुए टी20 वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए 4 संस्करण में खेल चूके है. टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाज़ के तौर पर मिच मार्श को केवल 5 पारियों में खेलने का मौका मिला है. इन 5 पारियों में मिच मार्श ने 61.66 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 185 रन बनाए है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में जीत अर्जित करवाने में भी मिच मार्श का काफी बड़ा रोल था.

यह भी पढ़े : टीम इंडिया के दिग्गज ने संन्यास लेकर चंद दिनों के अंदर संभाली बड़ी जिम्मेदारी, अब इस टीम के लिए मेंटर की भूमिका में आएंगे नज़र

ब्रेकिंग

Breaking News Today

Prem Kant Jha

मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप jhaa8954@gmail.com पर मेल पर सकते है.

Prem Kant Jha के अन्य लेख

बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, पिछले वर्ल्ड कप के हीरो को बनाया अपना कप्तान

एक तरफ जहां क्रिकेट समर्थक भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) को लेकर उत्साह...

लखनऊ टी20I से पहले टीम इंडिया में बदलाव, कोच गंभीर ने इन 2 खिलाड़ियों की दिया वापसी का मौका

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में इस समय 5 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज खेली जा रही है. जिसमें टीम इंडिया ने क...