India vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के इस दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम को धमाकेदार अंदाज में मात देने के बाद अब भारतीय टीम इस दूसरे टेस्ट मैच में बुलंद हौंसलों के साथ मैदान में उतरेगी।

BGT 2024-25
Team India

एडिलेड टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11

एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम की एकादश देखने लायक होने वाली है, क्योंकि इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी तय है। ऐसे में इन दोनों की वापसी कर किसे बाहर किया जाएगा। ये देखना दिलचस्प होने वाला है, तो चलिए आपको बताते हैं एडिलेड टेस्ट मैच में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

BGT 2024-25
Team India Test

यह भी पढ़े-BGT 2024/25: वो 3 बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को कर सकते हैं रिप्लेस

रोहित और यशस्वी संभालेंगे ओपनिंग की जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा इस दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनका एक बार फिर से ओपनिंग करना तय दिख रहा है। हिटमैन जहां यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे, तो वहीं माना जा रहा है कि केएल राहुल को नंबर-3 पर उतारा जा सकता है। इसके बाद चौथे नंबर पर विराट कोहली का खेलना फिक्स है।

पडीक्कल और ध्रुव जुरेल का बाहर होना तय, गिल करेंगे वापसी

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी पर देवदत्त पडीक्कल और ध्रुव जुरेल को बाहर किया जाएगा। तो वहीं अगर नंबर-3 पर केएल राहुल को बल्लेबाजी के लिए उतारा जाता है, तो शुभमन गिल नंब-5 पर खेल सकते हैं। उनके बाद नंबर-6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तो वहीं 7वें नंबर पर नितीश कुमार रेड्डी और 8वें नंबर पर वॉशिंगटन सुंदर को खिलाया जाएगा।

गेंदबाजी में बदलाव की नहीं है संभावना

पर्थ टेस्ट में भारत की गेंदबाजी ने जिस तरह का कमाल दिखाया था, उसे देखते हुए तो गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं होगा। इस दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह की अगुवायी में मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा होंगे। इन तेज गेंदबाजों के अलावा नितीश कुमार रेड्डी पेस बॉलिंग ऑलराउंडर की भूमिका अदा करेंगे तो वहीं वॉशिंगटन सुंदर टीम में इकलौते स्पिन गेंदबाज हो सकते हैं।

भारत की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज